Advertisement

लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू हाउस अरेस्ट, थाली बजाकर किसानों का किया समर्थन

कांग्रेस की ओर से बुधवार को किसान दिवस के अवसर पर यूपी के जिलों में प्रदर्शन किया जा रहा है. लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे अजय कुमार लल्लू को घर में नजरबंद कर दिया गया है.

किसानों के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन किसानों के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ ,
  • 23 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST
  • किसानों के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन
  • अजय लल्लू हुए हाउस अरेस्ट

किसान दिवस के मौके पर कांग्रेस पार्टी देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन कर रही है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदर्शन की अगुवाई की, जिसके बाद उन्हें घर में ही नज़रबंद कर दिया गया है. 

कांग्रेस नेताओं द्वारा किसानों के समर्थन में थाली बजाकर प्रदर्शन किया जा रहा था. कांग्रेस नेताओं की ओर से बीजेपी के सांसद, विधायकों के घर के बाहर थाली बजाने और घेराव का ऐलान किया था. 

जब कांग्रेस नेता को हाउस अरेस्ट किया गया तो उन्होंने अपने आवास पर ही थाली बजाकर विरोध करना शुरू कर दिया. कांग्रेस की ओर से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन की बात कही गई है. 

Advertisement


कांग्रेस की ओर से लगातार कृषि कानूनों के मसले पर केंद्र सरकार को घेरा जा रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर हमलावर हैं, तो वहीं यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने भी बीते दिनों दिल्ली और पंजाब के क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन किया था. 

देखें: आजतक LIVE TV


आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में सिर्फ डेढ़ साल का वक्त बचा है, ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अब जमीन पर उतरना शुरू कर दिया है. एक ओर कांग्रेस जहां कृषि कानूनों का विरोध कर रही है, तो दूसरी ओर बीजेपी की ओर से कृषि सम्मेलन किए जा रहे हैं.

बीजेपी के नेता लगातार सम्मेलनों के जरिए कृषि कानून के फायदे गिनाने में जुटे हुए हैं. यूपी में दिल्ली से सटे इलाकों में कृषि कानून का विरोध व्यापक स्तर पर दिख रहा है. नोएडा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर इलाके के किसान प्रदर्शन में लगातार शामिल हो रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement