Advertisement

दिग्विजय सिंह बोले- पीएम, आप बिल्कुल गधे के माफिक काम कर रहे हैं

शुक्रवार सुबह दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा, दिग्विजय ने ट्वीट किया कि 'मोदी जी- "मैं देश के लिये गधे के माफ़िक़ काम कर रहा हूं" जी हॉं आपने मोदी जी ठीक फर्माया आप बिल्कुल गधे के माफ़िक़ काम कर रहे हैं !'

दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी पर वार दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी पर वार
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

उत्तर प्रदेश के चुनावों में मुद्दों से ज्यादा गधा चर्चा का विषय बना हुआ है, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पीएम नरेंद्र मोदी के बाद अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी इस गधा पुराण में उतर चुके हैं. शुक्रवार सुबह दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा, दिग्विजय ने ट्वीट किया कि 'मोदी जी- "मैं देश के लिये गधे के माफ़िक़ काम कर रहा हूं" जी हॉं आपने मोदी जी ठीक फर्माया आप बिल्कुल गधे के माफ़िक़ काम कर रहे हैं !'

Advertisement

पीएम ने बहराइच में दिया था बयान
गौरतलब है कि गुरुवार को बहराइच में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जवाब दिया था. पीएम ने कहा था कि मैं गर्व से गधे से प्रेरणा लेता हूं और देश के लिए गधे की तरह काम करता हूं. सवा सौ करोड़ देशवासी मेरे मालिक हैं. गधा वफादार होता है उसे जो काम दिया जाता है वह पूरा करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement