लखनऊ में कांग्रेस नेताओं ने निकाली दलित स्वाभिमान यात्रा, पुलिस ने वापस भेजा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस ने दलित स्वाभिमान यात्रा निकाली. पुलिस ने यात्रा को रोक दिया. लखनऊ में मीडिया संयोजक ललन कुमार के मुताबिक, कई नेताओं ने आज लखनऊ में कांग्रेस पार्टी कार्यालय से हजरतगंज तक दलित स्वाभिमान यात्रा निकाली. 

Advertisement
कांग्रेस की यात्रा कांग्रेस की यात्रा
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 29 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST
  • कांग्रेस ने निकाली स्वाभिमान यात्रा
  • बीच में रोक पुलिस ने भेजा वापस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस ने दलित स्वाभिमान यात्रा निकाली. पुलिस ने यात्रा को रोक दिया. लखनऊ में मीडिया संयोजक ललन कुमार के मुताबिक, कई नेताओं ने आज लखनऊ में कांग्रेस पार्टी कार्यालय से हजरतगंज तक दलित स्वाभिमान यात्रा निकाली. 

उन्होंने बताया कि आज के दिन पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू ने बाबा साहेब अंबेडकर को संविधान प्रारूप समिति का अध्यक्ष बनाया था जिसके स्वरूप में आज दलित स्वाभिमान यात्रा निकाली गई थी. हालांकि इस दौरान दौरान पुलिस ने हजरतगंज चौराहे पर रोक कर उनको वापस भेज दिया. 

Advertisement

बता दें कि अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं. इसके लिए बीजेपी, सपा, कांग्रेस समेत विभिन्न दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जहां बीजेपी एक बार फिर से सरकार बनाने की उम्मीद कर रही है तो वहीं, सपा और कांग्रेस भी चुनाव में जीत दर्ज करने का दावा कर रही हैं.

वहीं, कांग्रेस ने हाल ही में एक बुकलेट भी जारी की थी, जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने हमला बोला था. मायावती ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह अपनी रैलियों में लोगों को दिहाड़ी पर लेकर आती है. लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मायावती ने कहा कि देश में कांग्रेस की हालत काफी बुरी है. उसे चुनावी मैदान में उतारने के लिए उम्मीदवार तक नहीं मिलते हैं. अब कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं बचा है. कांग्रेस की बुकलेट पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा है कि अपनी दुर्दशा के लिए कांग्रेस खुद जिम्मेदार है. कांग्रेस ने बुकलेट में बसपा का दुष्प्रचार किया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement