Advertisement

कोरोनाः अमेठी के लिए राहुल गांधी ने भेजी 10,000 मेडिकल किट

राहुल गांधी अब भले ही अमेठी से सांसद न हों, लेकिन वो कोरोनाकाल में यहां के लोगों की मदद कर रहे हैं. राहुल ने अमेठी के लोगों के लिए 10 हजार मेडिकल किट्स भेजी हैं. ये जानकारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने दी.

2019 में स्मृति ईरानी से हार गए थे राहुल. (फाइल फोटो-PTI) 2019 में स्मृति ईरानी से हार गए थे राहुल. (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • अमेठी,
  • 30 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST
  • जरूरतमंदों के लिए भेजी मेडिकल किट्स
  • जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने दी जानकारी
  • 2019 में अमेठी से हार गए थे राहुल

राहुल गांधी अब भले ही अमेठी से सांसद ना हों, लेकिन वो कोरोनाकाल में यहां के लोगों की मदद कर रहे हैं. राहुल गांधी ने अमेठी के लोगों के लिए 10 हजार मेडिकल किट्स भेजी हैं. ये मेडिकल किट्स होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के काम आएगी. 

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बताया कि कोरोना मरीजों की मदद के लिए कांग्रेस 'सेवा सत्याग्रह' कार्यक्रम चला रही है. इसी कार्यक्रम के तहत राहुल गांधी ने 10 हजार मेडिकल किट्स अमेठी की जनता के लिए भेजी है. उन्होंने बताया कि ये किट जरूरतमंदों को बांटी जाएगी. 

Advertisement

राहुल गांधी इससे पहले भी अमेठी के लोगों के लिए मदद भेज चुके हैं. इससे पहले उन्होंने 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और 20 ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे थे. 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से पहली बार 2004 में सांसद चुने गए थे. उसके बाद 2014 तक लगातार तीन बार यहां से सांसद चुने गए. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी की स्मृति ईरानी ने 55 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया था. राहुल अभी केरल की वायनाड सीट से सांसद हैं. यहां से वो 2019 में 4.31 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीते थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement