Advertisement

'हिंदुओं को कुतुब मीनार-ताजमहल सौंपे भारत सरकार', कांग्रेस नेता की डिमांड

ज्ञानवापी मस्जिद के मसले पर कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा कि यह मुद्दा आस्था और भारत की जन भावनाओं से जुड़ा है और यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है लेकिन सवाल है कि शिवलिंग को अब तक क्यों छिपाया गया और किसने छिपाया?

अयोध्या में दीपेंद्र हुड्डा के साथ प्रमोद कृष्णम अयोध्या में दीपेंद्र हुड्डा के साथ प्रमोद कृष्णम
बनबीर सिंह
  • अयोध्या,
  • 17 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST
  • प्रमोद कृष्णम का सवाल- शिवलिंग को किसने छिपाया?
  • अयोध्या पहुंचे थे कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावों पर कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा कि ज्ञानवापी का मुद्दा आस्था और भारत की जन भावनाओं से जुड़ा है और न्यायालय में विचाराधीन है लेकिन सवाल है कि शिवलिंग को अब तक क्यों छिपाया गया और किसने छिपाया? गौरतलब है कि प्रमोद कृष्णम सोमवार को कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ अयोध्या में रामलला और हनुमान गढ़ी का दर्शन करने पहुंचे थे.

Advertisement

इस दौरान कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है, न्यायपालिका का जो भी आदेश होगा उसे सभी को मानना होगा. प्रमोद कृष्णम ने इससे भी आगे जाकर कहा कि कुतुब मीनार और ताजमहल, भारत सरकार के अधीन है और किसी धर्म से जुड़ा हुए नहीं है, ऐसे में सरकार को चाहिए कि ताजमहल और कुतुब मीनार, हिंदुओं को सौंप दें, यह विषय भारत सरकार का है लेकिन हम राष्ट्र और देश के साथ हैं.

वहीं अयोध्या में चल रहे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के विरोध पर कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा कि बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और राज ठाकरे एक थाली के चट्टे-बट्टे हैं. प्रमोद कृष्णम के साथ मौजूद रहे कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राम मंदिर की तरह ज्ञानवापी मामले पर भी कोर्ट फैसला लेगा.

Advertisement

दूसरे कांग्रेस नेता ने शिवलिंग को बताया फव्वारा!

दूसरी ओर अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने बनारस की निचली अदालत द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर सर्वे में कथित शिवलिंग मिलने के बाद उस स्थान को सील करने के आदेश को षड्यंत्र बताया है. शाहनवाज़ आलम ने आरोप लगाया कि ज़िला अदालत का सर्वे का आदेश ही पूजा स्थल अधिनियम 1991 के खिलाफ़ था.

शाहनवाज आलम का दावा है कि मस्जिद में वज़ू करने के लिए बने पुराने फव्वारे के बीच में लगे पत्थर, जो कालांतर में टूट गया था, को ही टूटा हुआ शिवलिंग बताकर अफवाह फैलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि देश के क़रीब सभी पुरानी और बड़ी मस्जिदों में इस तरह के फव्वारे और उसके बीच में ऐसे ही पत्थर लगे हुए हैं. 

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सवाल उठता है कि क्या 1937 और 1942 में ये कथित शिवलिंग जिसे आज सर्वे टीम खोज निकालने का दावा कर रही है, वहां मौजूद नहीं था. और अगर तब नहीं था तो आज कैसे मिल गया? शाहनवाज़ आलम ने कहा कि 1937 और 1942 के मुकदमों में किसी शिवलिंग की मौजूदगी अदालत को नहीं दिखी थी.

कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम ने कहा कि आज सर्वे के नाम पर शिवलिंग मिलने की अफवाह फैलाकर 15 अगस्त 1947 की स्थिति को बदलने की गैर विधिक कोशिश की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement