Advertisement

MDM में बच्चों को मिली नमक रोटी, प्रियंका ने साधा योगी सरकार पर निशाना

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर एक वीडियो के जरिए निशाना साधा. प्रियंका ने दावा किया कि ये वीडियो मिर्जापुर का है और स्कूल के बच्चों को मिड-डे-मील में नमक रोटी दी जा रही है. 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर एक वीडियो के जरिए निशाना साधा. प्रियंका ने दावा किया कि ये वीडियो मिर्जापुर का है और स्कूल के बच्चों को मिड-डे-मील में नमक रोटी दी जा रही है.

प्रियंका ने कहा कि ये उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की व्यवस्था का असल हाल है, जहां सरकारी सुविधाओं की दिन-ब-दिन दुर्गति की जा रही है. बच्चों के साथ हुआ ये व्यवहार बेहद निंदनीय है.

Advertisement

प्रियंका गांधी लगातार मोदी और योगी सरकार के खिलाफ हमलावर हैं.  प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशान साधते हुए ट्वीट कर कहा था कि BJP सरकार अपनी नीतियों से आर्थिक तबाही लाती है. प्रियंका ने कहा कि बीजेपी कारोबार को खत्म करती है और जनता पर महंगाई का चाबुक चलाती है.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि आम जनता दिन-रात राह देख रही है कि इस भयानक मंदी से राहत कब मिलेगी? प्रियंका गांधी ने ये बयान उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने के बाद किया है. अपने ट्वीट में आजतक की खबर को भी शेयर किया है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया. योगी सरकार के इस फैसले के बाद राज्य में पेट्रोल की कीमत में 2.35 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं डीजल में 98 पैसे की बढ़ोतरी हुई. बढ़ी हुई कीमत सोमवार की आधी रात से लागू हो गई.

Advertisement

प्रियंका गांधी ने मंगलवार को ही आरएसएस पर भी निशाना साधा. ट्विटर के जरिए उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर संघ को घेरा और कहा कि RSS के मंसूबे खतरनाक हैं, आरक्षण पर बहस के बहाने ये सामाजिक न्याय पर निशाना साधना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement