Advertisement

यूपी: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, हिरासत में कई नेता

कांग्रेस ने गुरुवार को पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में आई तेजी को लेकर लखनऊ में विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा से उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

कांग्रेस ने लखनऊ में किया प्रदर्शन (फोटो: Aajtak) कांग्रेस ने लखनऊ में किया प्रदर्शन (फोटो: Aajtak)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 25 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

  • कांग्रेसियों का पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर प्रदर्शन
  • प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पुलिस हिरासत में लिए गए

देश में डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार पर लगातार हमले कर रही है. कांग्रेस ने अब अपना विरोध सोशल मीडिया के साथ-साथ सड़कों पर भी शुरू कर दिया है. गुरुवार को पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में आई तेजी को लेकर लखनऊ में विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा से उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता डीजल-पेट्रोल की बढ़ती हुई कीमतों के खिलाफ इक्का गाड़ी खींचकर अपना विरोध दर्ज करा रहे थे. इस दौरान कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता और नेता हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे. गौरतलब है कि पूरे यूपी में कांग्रेसियों का पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर प्रदर्शन चल रहा है.

यह भी पढ़ें: तेल की बढ़ती कीमतों पर प्रियंका का निशाना, केंद्र ने जेब काटने का इतिहास रचा

कांग्रेस लगातार उठा रही है आवाज

कोरोना संकट के बीच भारत में पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार वृद्धि का सिलसिला जारी है. पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस अब राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू कर रही है. हालांकि कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन ऐसे समय में हो रहा है जब कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने को कहा जा रहा है.

Advertisement

प्रियंका बोलीं- केंद्र ने जेब काटने का इतिहास रचा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना महामारी से पैदा हुई आर्थिक तबाही में भी जनता को क्यों परेशान किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन

अपने अगले ट्वीट में प्रियंका ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस संकट के समय केंद्र सरकार ने जनता की जेब काटने का इतिहास रचा है. डीजल अब पेट्रोल के रेट को पार कर चुका है. जबकि दुनियाभर में कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट है. लूट का तरीका देखिए. सरकार हर दिन कुछ पैसे बढ़ाती है ताकि एक साथ 8 रुपये या 9 रुपये की लूट न दिखे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement