Advertisement

Rafale Deal पर राहुल का वार, कहा- PM वायुसेना के विमान का दाम क्यों नहीं बताते?

कैलाश मानसरोवर की यात्रा से लौटने के बाद सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे और वहां से भी राफेल डील पर केंद्र सरकार को घेरने का सिलसिला बनाए रखा.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वहां से भी राफेल डील मामले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राफेल डील की कीमत देश की जनता को क्यों नहीं बता रहे.

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि वो पीएम नहीं देश के चौकीदार बनना चाहते हैं. देश का चौकीदार (पीएम मोदी) चोरी कर गया, फ्रांस जाते हैं और कहते हैं कि अनिल अंबानी को कांट्रैक्ट देना है. देश समझना चाहता है कि देश के चौकीदार ने क्या किया? यूपीए सरकार ने फ्रांस से 126 जेट विमानों के लिए 526 करोड़ रुपए में सौदा तय किया था.

Advertisement

बड़े उद्योगपतियों पर दरियादिली

उन्होंने कहा, 'अंबानी ने कभी भी कोई जेट विमान नहीं तैयार किया. उन्होंने 45 हजार करोड़ का कर्ज लिया था जिसे वह नहीं लौटा रहे. अंबानी ने डील हासिल करने से महज 10 दिन पहले ही कंपनी बनाई. मैं नहीं जानता कि वह किस तरह से इसमें आए और उन्हें डील हासिल हो गई.'

केंद्र सरकार पर बड़े उद्योगपतियों पर दरियादिली दिखाने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अंबानी के लिए 30 हजार करोड़ का भ्रष्टाचार किया है. इस सरकार ने विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को अपने पैसे के साथ देश से बाहर भागने का मौका दिया. सरकार पर अपने वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, जिसे पूरे पूरा नहीं किया गया. हम चाहते हैं कि बीजेपी और आरएसएस की सरकार को हटाया जाए और इसकी जगह कांग्रेस की सत्ता में वापसी हो.

Advertisement

राहुल को शिव भक्त बनाने की तैयारी

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटने के बाद सोमवार को अमेठी पहुंचे. इस बार उनको शिवभक्त के तौर पर प्रोजेक्ट करने की तैयारी की गई है. बम भोले के नारों के बीच राहुल गांधी का स्वागत किया गया. कांग्रेस अध्यक्ष ने अमेठी के निगोहा गांव में राजीव गांधी महिला विकास परियोजना की सदस्याओं से मुलाक़ात की.

कांग्रेस अध्यक्ष सोमवार और मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे. राहुल ने यहां पर शिवमंदिर में पूजा अर्चना की, इस दौरान भारी संख्या में कांवड़िए भी मौजूद रहे. राहुल यहां महिला विकास सेंटर भी पहुंचे, उन्होंने यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर राहुल

राहुल गुजरात चुनाव से ही सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चल रहे हैं. इसी दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद को शिवभक्त बताया था. इसके बाद वो कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर भी गए, जब से भगवान शंकर के दर्शन करके लौटे हैं. राहुल के समर्थन में बम-बम भोले का नारा हर उस जगह गूंज रहा है, जहां वह जा रहे हैं.

मध्य प्रदेश के दौरे पर राहुल गांधी को शिवभक्त के तौर पर पेश किया गया था. भोपाल में जगह-जगह उन्हें शिवभक्त राहुल के नाम से होर्डिंग लगा दी गई थी. इनमें कैलाश मानसरोवर की यात्रा के बाद आने के स्वागत का जिक्र था.

Advertisement

अमेठी में राहुल गांधी के स्वागत में भी ऐसी होर्डिंगें लगा दी गई हैं. इन पर राहुल गांधी को शिवभक्त बताया गया है. इस दौरे के दौरान वह सांसद निधि से कराई जाने वाली कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और प्रधानों के साथ बैठक करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement