Advertisement

योगी के आने से पहले मरीजों के लिए लगे 20 कूलर, जाते ही हटा दिए गए

जिला प्रशासन ने सीएम के दौरे से एक दिन पहले ही आनन-फानन में एक टेंट हाउस से 20 कूलर किराए पर मंगाए और अस्पताल में मरीजों के वार्ड में लगवा दिए.

अस्पताल में कूलर की व्यवस्था अस्पताल में कूलर की व्यवस्था
पंकज श्रीवास्तव/सुरभि गुप्ता/खुशदीप सहगल
  • इलाहाबाद,
  • 05 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

प्रचंड गर्मी से लोग बेहाल हैं. खास तौर पर उत्तर भारत में पारा सातवें आसमान पर है. ऐसे में इलाहाबाद के स्वरूपरानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल के मरीजों को गर्मी से कूलरों की ठंडी हवा से राहत तो मिली लेकिन सिर्फ एक दिन के लिए. एक दिन बाद ही ये कूलर हटा लिए गए और मरीज फिर पसीना-पसीना हो रहे हैं. अब आप जानना चाह रहे होंगे कि ये मरीजों के लिए 'एक दिन की चांदनी और फिर अंधेरी रात वाली' वाली कहावत कैसे चरितार्थ हुई.

Advertisement

दरअसल, हुआ यूं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविववार को एसआरएन अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. सब कुछ चकाचक दिखाने के लिए जिला प्रशासन ने सीएम के दौरे से एक दिन पहले ही आनन-फानन में एक टेंट हाउस से 20 कूलर किराए पर मंगाए और अस्पताल में मरीजों के वार्ड में लगवा दिए. शनिवार शाम से रविवार दोपहर बाद तक मरीजों को कूलरों की ठंडी हवा मिलती रही.

मरीज भी हैरान कि ये अचानक कायापलट कैसे हो गया. मरीज फिर सरकार और अधिकारियों का मन ही मन शुक्रिया अदा करने लगे कि इस भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए उनकी सुध ली गई. लेकिन ये राहत थोड़ी देर की ही साबित हुई. मुख्यमंत्री के जाने के बाद किराए के कूलर हटवा कर वापस टेंट हाउस में पहुंचवा दिए गए.

Advertisement

प्रशासन ने ये ध्यान रखा कि कहीं किराए पर मंगाए कूलरों पर टैंट हाउस के नाम पर मुख्यमंत्री की नजर ना पड़ जाए. इसके लिए जहां टैंट हाउस का नाम लगा था, उस पर जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के स्टिकर चिपका दिए गए. अस्पताल में कहीं गंदगी ना दिखे, इसका भी विशेष ख्याल रखा गया.

रविवार को जब मुख्यमंत्री एसआरएन अस्पताल पहुंचे थे तो प्रशासन ने मीडिया को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी थी. एसआरएन अस्पताल में मरीजों के वास्ते एक दिन के लिए किराए के कूलर लगवाने का मामला तूल पकड़ने के बाद अब जांच कराने की बात कही जा रही है. एसआरएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एसपी सिंह के मुताबिक इस प्रकरण की जांच कराई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement