Advertisement

Third Wave: यूपी में Corona बेलगाम, एक ही दिन में केस दोगुने, 16 जनवरी तक स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले चिंता का कारण बनते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर राज्य में कोरोना के 2038 नए केस मिलने से हड़कंप मच गया है. इनमें से लखनऊ में ही 288 नए मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा 511 नोएडा और गाजियाबाद में 255 कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5158 हो गई है.

24 घंटे के भीतर यूपी में कोरोना के 2038 नए केस. (फाइल फोटो) 24 घंटे के भीतर यूपी में कोरोना के 2038 नए केस. (फाइल फोटो)
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST
  • लखनऊ में ही 288 नए मरीज सामने आए
  • UP में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 5158
  • 24 घंटे में नोएडा में 511, गाजियाबाद में 255 नए मरीज

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले चिंता का कारण बनते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर राज्य में कोरोना के 2038 नए केस मिलने से हड़कंप मच गया है. इनमें से लखनऊ में ही 288 नए मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा 511 नोएडा और गाजियाबाद में 255 कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5158 हो गई है. हालांकि, महामारी में अब तक कुल 16,88,058 ठीक भी हो चुके हैं. इसके चलते सूबे में 10वीं क्लास तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. यूपी में 10वीं तक के सभी स्कूल 16 जनवरी 2022 तक बंद करने का फैसला लिया गया है. सीएम के फैसले के बाद गृह विभाग के आदेशों में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में 10वीं क्लास तक के सभी स्कूलों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाए. 11-12वीं के बच्चों को केवल टीकाकरण के लिए ही स्कूल बुलाया जाए. टीकाकरण के अगले दिन इन बच्चों को अवकाश दिया जाएगा. शेष अवधि में 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी.

बीते 24 घंटों में हुई 01 लाख 92 हजार 430 सैंपलों की जांच में कुल 2038 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई. इसी अवधि में 51 लोग ठीक होकर कोरोना मुक्त भी हुए. बुधवार को प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 5158 है.

Advertisement

कोविड से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान में 18 वर्ष से अधिक उम्र  के 13 करोड़ से अधिक लोगों ने अब तक टीके की पहली प्राप्त कर ली है, जबकि 7 करोड़ 58 लाख से अधिक लोग कोविड टीके का दोनों डोज लेकर सुरक्षा कवर पा चुके हैं. 20 करोड़ 63 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण और 09 करोड़ 37 लाख से अधिक टेस्टिंग करके उत्तर प्रदेश टेस्टिंग और टीकाकरण देश में प्रथम स्थान पर है. विगत दिवस तक 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के कोविड टीकाकरण में 04 लाख 60 हजार से अधिक किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है.

ICCC को एक्टिव रखने के निर्देश 

सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि जनपदों में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) को 24×7 एक्टिव रखा जाए. पहले की तरह वहां नियमित बैठकें आयोजित की जाएं. आइसीसीसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों का पैनल मौजूद रहे. लोगों को टेलीकन्सल्टेशन की सुविधा दी जाए. आईसीसीसी हेल्पनंबर सार्वजनिक कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए. लोग किसी जरूरत पर तत्काल वहां संपर्क कर सकते हैं. 
 
इन राज्यों में बेतहाशा वृद्धि

देश के महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, झारखंड, गुजरात में कोविड मामलों में बड़ी वृद्धि हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इन्हें स्टेट ऑफ कंसर्न की श्रेणी में रख रहा है. देश के 28 जिलों में 10% से अधिक साप्ताहिक पॉजिटिविटी रिपोर्ट दर्ज की जा रही है. 

Advertisement

6.3 गुना से अधिक की वृद्धि 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि भारत में पिछले 8 दिनों के भीतर कोविड मामलों में 6.3 गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है. पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह दर 29 दिसंबर 2021 को 0.79% से बढ़कर 5 जनवरी को 5.03% हो गई है. 

सबसे अधिक मामले दर्ज

4 जनवरी को वैश्विक स्तर पर कोविड के 25.2 लाख मामले दर्ज किए गए, जो महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक के सबसे अधिक मामले हैं. सप्ताह की समाप्ति में लगभग 65% मामले अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली और स्पेन से सामने आए. भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.वहीं, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सूचना दी कि विश्व स्तर पर अब तक ओमिक्रॉन से संबंधित 108 मौतें हो चुकी हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement