Advertisement

मेरठ: कोरोना काल में कुम्हारों के अच्छे दिन, मिट्टी के मटकों की बढ़ी मांग

मटका खरीदने आए ग्राहक विकास ने कहा, "डॉक्टर भी यह राय दे रहे हैं कि फ्रिज का ठंडा पानी या बर्फ का ठंडा पानी नुकसान कर रहा है इसलिए वे मटके जैसे पारंपरिक साधन को अपना रहे हैं."

कोरोना काल में कुम्हारों के अच्छे दिन कोरोना काल में कुम्हारों के अच्छे दिन
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 29 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST
  • मिट्टी के मटकों के ‘अच्छे दिन’आए
  • 50 रुपए से लेकर 1200 रुपए तक के मटके मौजूद

कोरोना के लक्षणों में गले में खराश, खांसी, नजला भी शामिल है. ऐसे में लोग इन दिनों ठंडी खाने-पीने की चीजों से परहेज कर रहे हैं. गर्मियों का मौसम होने की वजह से आम तौर पर इन दिनों फ्रिज का ठंडा पानी पीना पसंद किया जाता था. खासकर शहरों में ये बात देखी जाती थी. लेकिन कोरोना के खौफ की वजह से अब शहर के लोगों ने भी पीने के पानी के लिए मिट्टी के बने मटकों, सुराहियों की ओर लौटना शुरू कर दिया है. इसका सबूत है मेरठ में मटकों की मांग का काफी बढ़ जाना. 

Advertisement

पारंपरिक साधनों की और लौट रहे लोग

मिट्टी के मटकों की डिमांड बढ़ने से कुम्हारों का काम बढ़ गया है. साथ ही इन्हें बेचने वाले भी उत्साहित हैं. कोरोना की दस्तक से पहले कुम्हारों की शिकायत रहती थी कि फ्रिज का चलन बढ़ने की वजह से शहरों में मिट्टी के मटकों को कोई नहीं पूछता. लेकिन अब स्थिति दूसरी नजर आ रही है. मेरठ के बाजार में 50 रुपए से लेकर 1000-1200 रुपए तक के मटके उपलब्ध हैं. यहां लोकल बने माल के साथ गुजराती, राजस्थानी और दिल्ली के मटके भी उपलब्ध हैं. इन मटको में मिट्टी और बनावट का फर्क होता है. अब टोंटी वाले मटके भी उपलब्ध हैं. जैसे वाटर डिस्पेंसर्स से पानी निकाला जाता है, वैसे ही इन मटकों से भी निकाला जा सकता है.  

लोग अब बाजार में अपने हिसाब से मिट्टी के मटके खरीद रहे हैं. मटका खरीदने आए ग्राहक विकास ने कहा, "डॉक्टर भी यह राय दे रहे हैं कि फ्रिज का ठंडा पानी या बर्फ का ठंडा पानी नुकसान कर रहा है इसलिए वे मटके जैसे पारंपरिक साधन को अपना रहे हैं."  

Advertisement

मिट्टी के मटकों के ‘अच्छे दिन’आए 

लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज, मेरठ के प्रिंसिपल डॉ ज्ञानेंद्र कुमार का कहना है कि अगर आपके गले में पहले से खराश है, और आप फ्रिज या बर्फ का ठंडा पानी पीते हैं तो ये गले को और खराब करेगा. वहीं मिट्टी के मटके का पानी नॉर्मल टेम्परेचर का होता है जो नुकसान नहीं देगा. हां ये जरूर है कि मटके की लगातार सफाई होना जरूरी है. मिट्टी के मटके बेचने वाले स्वराज सिंह प्रजापति कहते हैं कि इस साल गर्मियों में जितनी मटकों की मांग देखी जा रही है, ऐसे हाल फिलहाल के वर्षों में पहले कभी नहीं देखे गए.  

पिछले साल भी गर्मी के सारे महीने लॉक़डाउन में बीत जाने की वजह से मटकों की बिक्री ने ऐसी तेजी नहीं पकड़ी थी जैसे कि इस साल देखी जा रही है. इस साल कोरोना की दूसरी लहर जैसा प्रकोप दिखा रही है, उसे देखते हुए हर कोई अपने स्वास्थ्य को लेकर अधिक सचेत हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement