
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 3121 नए केस मिलने से हड़कंप मच गया है. इनमें से राजधानी लखनऊ में ही 408 नए मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा 600 नोएडा में 600, गाजियाबाद में383 और मेरठ में 401 कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 8,224 हो गई है. हालांकि, महामारी में अब तक कुल 16,88,105 ठीक भी हो चुके हैं.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कुल 1,96,502 सैंपल्स की जांच की गई. जनपदों से आरटीपीसीआर जांच के लिए 1,19,397 सैम्पल भेजे गए. कोरोना संक्रमण के 3121 नए मामले आए हैं. प्रदेश में अब तक कुल 9,39,89,785 सैम्पल की जांच की गई है. अब तक कुल 16,88,105 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 8224 एक्टिव मामले हैं.
प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन लगातार जारी है. प्रदेश में 5 जनवरी को एक दिन में 14,17,910 डोज दी गईं. 18 वर्ष से अधिक लोंगों को पहली डोज 12,98,89,556 दी गई है जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 88.11 प्रतिशत है. दूसरी डोज 7,61,09,627 लगायी गई हैं जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 51.63 प्रतिशत है. अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल 20,59,99,183 डोज दी जा चुकी हैं.
उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 7,85,766 वैक्सीन की पहली डोज दी गई हैं, जो उनकी अनुमानित संख्या का लगभग 5.61 प्रतिशत है. इस प्रकार सभी आयु वर्ग को मिलाकर अब तक 20,67,84,949 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.
होम आइसोलेशन के नियमों का पालन करें
प्रसाद ने कहा कि जो लोग होम आइसोलेशन में हैं, वे होम आइसोलेशन के नियमों का पालन करें. आवश्यकता होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. किसी प्रकार के घबराने या भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने लोगों से कहा कि सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं, जिन लोगों ने पहली डोज ले ली है, वे अपनी दूसरी डोज भी समय पर जरूर लें.
हॉस्पिटलाइजेशन में कमी है
सरकार के अफसर ने कहा कि कोविड के नए मरीजों का हॉस्पिटलाइजेशन नहीं के बराबर है. कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें. टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर या जनपद स्तर पर जारी कोविड हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें.