
देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है. गाजियाबाद के दो स्कूलों के पांच बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें तीन बच्चे एक ही स्कूल के हैं. वहीं दो बच्चे दूसरे स्कूल में पढ़ते हैं. ताजा मामला मंगलम स्कूल का है. वहां तीन बच्चे कोविड संक्रमित मिले हैं. स्कूल प्रशासन ने दो बच्चों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है.
दो बच्चों के कोरोना पॉजिटिव पाए जानें के बाद पूरे स्कूल को सैनेटाइज करवाया गया है. साथ ही साथ एहतियात के तौर पर स्कूल प्रशासन ने 11 और 12 अप्रैल के लिए ऑफलाइन क्लासों को बंद कर दिया है. स्कूल की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है, 11 और 12 अप्रैल को सिर्फ ऑनलाइन क्लास ही जारी रहेंगी.
इससे पहले पहले इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस स्कूल (St Francis School Indirapuram) में 2 छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें एक बच्ची ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रहने वाली है. छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सेंट फ्रांसिस स्कूल को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है. स्कूल की ओर एक लैटर जारी कर कहा गया है कि फिलहाल कुछ दिनों तक सिर्फ ऑनलाइन क्लास की जारी रहेंगी.
19 अप्रैल को दोबारा खुलेंगे स्कूल
स्कूल के प्रिंसिपल रॉनी थॉमस ने बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों में संक्रमण का मामला मिलने के बाद तीन दिन यानी 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक सभी क्लास पहले की तरह ऑनलाइन चलेंगी. ईस्टर की छुट्टियों के बाद स्कूल को फिर से ऑफलाइन क्लास के लिए खोल दिया जाएगा.
लंबे समय के बाद खुले हैं स्कूल
देश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच लगभग सभी सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ स्कूलों को भी बंद कर दिया गया था. तीसरी लहर खत्म होने के बाद हाल ही में सरकार और प्रशासन ने ज्यादातर राज्यों में लगी पाबंदियों को हटाया और जरूरी गतिविधियों को बहाल किया था. इसके साथ ही स्कूल-कॉलेजों को भी खोलने की इजाजत दी गई थी.