Advertisement

यूपी: झोलाछाप डॉक्टर ने बुखार से पीड़ित युवती को चढ़ा दीं ग्लूकोज की 15 बोतलें, हुई मौत

झोलाछाप डॉक्टर ने लापरवाही बरतते हुए एक 32 साल की युवती को लगातार 15 बोतल ग्लूकोस चढ़ा दिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और बाद में उसने दम तोड़ दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
तनसीम हैदर
  • गौतमबुद्ध नगर,
  • 16 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:35 AM IST
  • झोलाछाप डॉक्टर की वजह से युवती की मौत
  • चढ़ा दी थीं ग्लूकोज की 15 बोतलें
  • युवती को थी बुखार की शिकायत

जैसे-जैसे कोरोना का कहर ग्रामीण इलाकों की तरफ बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे मौत के नए मामले सामने आ रहे हैं. कई ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही के चलते भी मरीज दम तोड़ रहे हैं. अब ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र से आया है जहां झोलाछाप डॉक्टर ने लापरवाही बरतते हुए एक 32 साल की युवती को लगातार 15 बोतल ग्लूकोस चढ़ा दिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और बाद में उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement

झोलाछाप डॉक्टर की वजह से युवती की मौत

दरअसल 14 मई को गौतमबुद्ध नगर देवर इलाके के दाऊजी मोहल्ले में रहने वाली रतनलाल की पुत्री अलका को तेज बुखार की शिकायत हुई थी. बुखार की शिकायत होने के बाद अलका को पास के ही एक डॉक्टर को दिखाया गया. डॉक्टर ने युवती का कोविड टेस्ट भी नहीं कराया और उसे ग्लूकोज की बोतले चढ़ाता रहा. उसे कुल 15 बोतले चढ़ाई गईं. इस दौरान अलका की हालत लगातार बिगड़ती गई. इसके बावजूद डॉक्टर उसका गलत इलाज करता रहा. जब युवती की हालत ज्यादा खराब होने लगी तो डॉक्टर ने हाथ खड़े कर दिए. इसके बाद अलका के परिजन उसे जेवर के प्राथमिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जांच के बाद पता चला कि अलका की पहले ही मौत हो गई थी. 

मामले की होगी जांच

Advertisement

इस लापरवाही से हुई मौत की खबर सुनते ही इलाके के आला अधिकारी सक्रिय हो गए और आनन-फानन में पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए. जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर सुहास एलवाई ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जेवर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को डॉक्टर के खिलाफ जांच कर मामला दर्ज करने के लिए कहा है. वैसे कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई गांव से ऐसी ही घटनाएं सामने आ रही हैं जहां पर जानकारी के आभाव में लोग भी अपना ठीक इलाज नहीं करवा पा रहे हैं और कई झोलाछाप डॉक्टर भी सिर्फ मासूम जिंदगियों के साथ खेलने का काम कर रहे हैं.

क्लिक करें- नोएडा: कोरोना के बीच ऑक्सीजन मोबाइल बैंक की शुरुआत, 502 आइसोलेशन सेंटर भी तैयार 

उत्तर प्रदेश की कोरोना स्थिति की बात करें तो अब शहरों में मामले काफी कम होते दिख रहे हैं, संक्रमण दर में भी गिरावट आ गई है. लेकिन बात जब यूपी के गांवों की आती है तो स्थिति विस्फोटक बनी हुई है. गांवों में मामले तो ज्यादा आ ही रहे हैं, इसके अलावा मौतें भी काफी ज्यादा होती दिख रही हैं. इसी वजह से प्रशासन की तरफ से अब टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है और समय रहते संक्रमित मरीजों के इलाज की बात कही जा रही है.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement