
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश में काफी एक्टिव रहती हैं. प्रियंका की पूरी कोशिश देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में कांग्रेस को फिर से खड़ा कर दिखाने की है. प्रियंका के सक्रिय होने के बाद कांग्रेस में एक नई लहर देखने को मिलती भी रही है लेकिन वह लहर अभी तक चुनावी दौर में कोई कमाल कर पाती नहीं दिखी है. राज्य में योगी सरकार बनने के बाद प्रियंका गांधी अपने ट्वीट्स के जरिए सरकार को घेरने की कोशिश करती रही हैं. शुक्रवार को भी प्रियंका ने ऐसा ही एक ट्वीट किया.
योगी सरकार यूपी में तेजी से फैले कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने में लगी है. हर दिन नई रणनीति बन रही है. सरकार कोशिश कर रही है कि आम जन की समस्याएं दूर की जा सकें.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अब पशुपालकों की समस्या उठाकर यूपी की योगी सरकार को घेरने की कोशिश की है. प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा, "गाय-भैंस पालने वाले पशुपालकों के लिए लॉकडाउन में बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है. उनको भूसा महंगे दामों में मिल रहा है. यूपी में बड़ी आबादी पशुपालन पर निर्भर है. उप्र सरकार से गुजारिश है कि इसे संज्ञान में लेकर भूसे की कम दामों में उपलब्धता सुनिश्चित कराएं."
एमपी में कांग्रेस ने की शिवराज को घेरने की कोशिश
इसी तरह मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरने की कोशिश की. मध्य प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ऐसे कुछ ट्वीट किए गए हैं. कांग्रेस ने अपने एक ट्वीट में इंदौर में दूसरे डॉक्टर की मौत पर लिखा है, "इंदौर में कोरोना से फिर एक डॉक्टर की मौत..! पूरे देश में डॉक्टर मरीज़ों को बचा रहे हैं, मप्र में डॉक्टर खुद ही नहीं बच पा रहे हैं. शिवराज जी, कितनी मौतों के बाद मानोगे कि महामारी से लड़ना अकेले के बस की बात नहीं."
कोरोना पर aajtak.in का विशेष वॉट्सऐप बुलेटिन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
एक अन्य ट्वीट में एमपी कांग्रेस ने लिखा है, "मप्र में आपातकाल लागू: शिवराज ने तुगलकी फरमान जारी करते हुये इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट एवं सोशल मीडिया में कोरोना से संबंधित जानकारी देने से पहले स्वीकृति लेना अनिवार्य किया है. शिवराज जी, अनुमति से आपके विज्ञापन जारी होते हैं, मप्र की खबरें नहीं. —ये तानाशाही और तमाशा बंद करो."
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...