Advertisement

UP: 3 महीने पहले बने थे टीचर, चुनाव ड्यूटी में हुए कोरोना संक्रमित, इलाज के दौरान मौत

पंचायत चुनाव की ड्यूटी में लगे सुल्तानपुर के 28 साल के सरकारी शिक्षक रमेश कुमार यादव की मौत हो गई है. खास बात है कि रमेश को तीन महीने पहले ही नौकरी मिली थी और उसे अभी तक सैलरी नहीं मिली है.

UP में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है (तस्वीर कानपुर श्मशान घाट की है) UP में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है (तस्वीर कानपुर श्मशान घाट की है)
आलोक श्रीवास्तव
  • सुल्तानपुर,
  • 30 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST
  • चुनाव ड्यूटी के दौरान रमेश हुए थे संक्रमित
  • 28 अप्रैल की रात 12 बजे रमेश की हुई मौत

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव कोरोना संक्रमण की बड़ी वजह बनकर सामने आ रहा है. चुनाव ड्यूटी में लगे मतदानकर्मियों की मौत की खबरें सामने आ रही है. अब सुल्तानपुर में 28 साल के सरकारी शिक्षक रमेश कुमार यादव की मौत हो गई है. खास बात है कि रमेश को तीन महीने पहले ही नौकरी मिली और उसे अभी तक सैलरी नहीं मिली है. 

Advertisement

सुल्तानपुर के बल्दीराय के बिरधौरा गांव के रहने वाले रमेश कुमार यादव महज 28 साल के थे. वे आदमपुर नटौली प्राथमिक विधालय में सहायक अध्यापक पद पर तैनात थे. इनकी चुनाव में ड्यूटी लगा दी गई थी, चुनाव संपन्न कराने के बाद इनकी तबियत खराब हो गई और 28 अप्रैल की रात 12 बजे ये ज़िन्दगी की जंग हार गए.

रमेश कुमार यादव को पिछले साल दिसम्बर में नौकरी मिली थी और अभी तक इनको अपनी पहली तनख़्वाह भी नसीब नहीं हुयी थी. उनकी शादी तीन साल पहले फैज़ाबाद की रहने वाली निशा से हुई थी, हालांकि उन्हें अभी कोई बच्चा नहीं था. बताया जा रहा है कि रमेश ने 19 अप्रैल को चुनाव संपन्न कराया था, उसके बाद वह बीमार पड़ गए थे.

सरकारी शिक्षक रमेश कुमार यादव को सरकारी अस्पताल में दिखाया गया, लेकिन उनकी तबीयत लगातार खराब होती गयी और 28 अप्रैल की रात 12 बजे रमेश ने दम तोड़ दिया. बीटेक और बीटीसी डिग्री धारक रमेश पढ़ने में हमेशा अव्वल थे, जिसके चलते इलाके में वो युवाओ के लिए मिसाल से थे.

Advertisement

रमेश के पिता राम यज्ञ यादव का कहना है कि बेटे की मौत का बहुत कष्ट है, मैं खुद कोरोना पॉजटिव था, जिसके चलते अपने बेटे के इलाज़ के लिए नहीं दौड़ पाया. उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी के बाद से ही उसकी हालत खराब थी, लाख प्रयास के बाद भी उनका बेटा ख़त्म हो गया

ऐसा नहीं की सिर्फ रमेश ही वो शिक्षक हैं, जिनकी चुनाव ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने के बाद मौत हुई है. सुल्तानपुर जिले के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपदीय प्रवक्ता निज़ाम खान कहते हैं कि सुल्तानपुर में अभी तक 13 शिक्षक ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए थे, उनकी मौत हो गई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement