Advertisement

वाराणसी में गंगा नदी में बहते मिले 4 शव, गाजीपुर में लाशों के प्रवाह पर रोक

वाराणसी में गंगा नदी में उतराती हुई लाशों के मिलने से हड़कंप मच गया. गंगा नदी के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार सुबह 4 लाशें उतराती हुए मिलीं. इस बीच गाजीपुर डीएम ने कहा कि अब नदियों में शवों के जल विसर्जन पर कड़ी कार्रवाई होगी.

बिहार के बक्सर में गंगा में उतराती लाशों की खबर के बाद पहुंचे आला अधिकारी बिहार के बक्सर में गंगा में उतराती लाशों की खबर के बाद पहुंचे आला अधिकारी
रोशन जायसवाल/पुष्पेंद्र पांडेय
  • वाराणसी/बक्सर,
  • 13 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST
  • नदी में शवों के मिलने का सिलसिला जारी
  • गाजीपुर के बाद वाराणसी में आज मिलीं 4 लाशें

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा नदी में उतराती हुई लाशों के मिलने से हड़कंप मच गया. गंगा नदी के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार सुबह 4 लाशें उतराती हुए मिलीं. इन लाशों के मिलने से स्थानीय लोगों के साथ नाविक भी परेशान हैं. इस बीच बिहार बॉर्डर पर बक्सर पुलिस ने गंगा नदी में महाजाल लगाया है, ताकि यूपी से आने वाली लाशें यूपी में ही रूक जाएं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के पक्के घाटों के उसपार गुरुवार को दो लाशें तैरती हुईं मिली. इसके अलावा गंगा किनारे बालू पर दो शव बहकर आ गए. स्थानीय नाविक लाशों की दुर्गंध से परेशान है. उनका कहना है कि पहले इतने शव गंगा में प्रवाह नहीं किए जाते थे. नाविकों का दावा है कि गंगा उसपार से कोरोना संक्रमित शवों को जल प्रवाहित किया जा रहा है.

गाजीपुर में शवों के जल प्रवाह पर लगाई गई रोक
इससे पहले यूपी के गाजीपुर और बिहार के बक्सर में गंगा में तैरती हुई दर्जनों लाशें मिली थी. इन लाशों के मिलने से हड़कंप मच गया था. इस बीच गाजीपुर में गंगा में उतराए शवों पर प्रशासन सख्त हुआ है. गाजीपुर डीएम ने कहा कि अब नदियों में शवों के जल विसर्जन पर कड़ी कार्रवाई होगी. बकायदा श्मशान घाटों पर पुलिस टीम ने मुनादी की.

Advertisement
वाराणसी में गंगा नदीं में बहता शव

गाजीपुर के डीएम ने कहा कि शवों के अंतिम संस्कार में निर्धन और असहायों की आर्थिक मदद होगी, लेकिन शवों का जल विसर्जन अब नहीं होगा. नदी के किनारों पर पुलिस की पैनी नजर है और निगरानी की जा रही है. इस बीच भारी पुलिस बल के साथ गाजीपुर के डीएम-एसपी ने श्मशान घाटों का निरीक्षण किया.

बक्सर प्रशासन ने खोल दी यूपी सरकार के दावों की पोल
गाजीपुर और बक्सर, यूपी-बिहार बॉर्डर के जिले हैं. गाजीपुर से होती हुई गंगा बक्सर से बिहार में प्रवेश करती है. बीते कुछ दिनों से बक्सर में सैकड़ों लाशें उतराती हुई मिली. बक्सर में जब से लाशों के उतराने का मामला आया है, बक्सर सहित पूरे बिहार के सिस्टम पर कई सवाल खड़े हो गए है. इसके बाद बक्सर पुलिस ने देर रात गंगा में महाजाल लगा दिया.

बक्सर जिला प्रशासन की टीम बुधवार रात के अंधरे में बिहार की सीमा पार कर उत्तर प्रदेश की सीमा में गई. टीम ने उस मलाह को पकड़ा, जो लाशों को गंगा में प्रवाहित कर रहा था. ऐसे में टीम ने उसका एक वीडियो बनाया और बतौर सबूत इसे जारी कर असल सच्चाई को लोगों के सामने लाने का प्रयास किया. इसके साथ ही गंगा पर महाजाल लगा दिया.

Advertisement

बक्सर प्रशासन का दावा है कि महाजाल लगाते ही गंगा में उतराती 8 लाशें वहीं रूक गई. बक्सर प्रशासन के इस सीक्रेट अभियान के बाद उत्तर प्रदेश सरकार सवालों के घेरे में आ गई है. अब तक कहा जा रहा था कि ये लाशें बिहार की है, लेकिन बक्सर प्रशासन ने इसकी पोल खोलकर रख दी है.  

बिहार ने यूपी सरकार से की बात
बक्सर में उतराती हुई लाशों के मामले में बिहार सरकार ने यूपी सरकार से बात की थी. अपर मुख्य सचिव गृह चैतन्य प्रसाद ने कहा कि लाशें यूपी से आ रही हैं, इस मामले में अब जो भी कार्रवाई करनी है वो उत्तर प्रदेश की सरकार को करनी है, हमें उम्मीद है कि UP सरकार बहुत जल्द इस मामले में ठोस कारवाई करेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement