Advertisement

लखनऊः आजम खान को हाई ऑक्सीजन की जरूरत, ICU में भर्ती, बेटे अब्दुल्ला की हालत स्थिर

लखनऊ स्थित अस्पताल की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आजम खान को हाई ऑक्सीजन की जरूरत पर कोविड वार्ड के आईसीयू में रखा गया है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम आजम खान की लगातार निगरानी कर रही है.

सपा नेता और सांसद आजम खान इन दिनों कोरोना से पीड़ित हैं (फाइल) सपा नेता और सांसद आजम खान इन दिनों कोरोना से पीड़ित हैं (फाइल)
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 11 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST
  • डॉक्टरों की टीम आजम खान की लगातार निगरानी रख रही
  • आजम को 10 लीटर ऑक्सीजन प्रति घंटे दिया जा रहाः मेदांता
  • आजम के बेटे अब्दुल्ला की भी हालत स्थिर, इलाज चल रहा

कोरोना से संक्रमित समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान का लखनऊ के मेदांता में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. मेदांता अस्पताल ने सपा सांसद आजम खान का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. ऑक्सीजन की ज्यादा जरूरत पड़ने की वजह से कोविड वार्ड के आईसीयू में रखा गया है. 

अस्पताल की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आजम खान को हाई ऑक्सीजन की जरूरत पर कोविड वार्ड के आईसीयू में रखा गया है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम आजम खान की लगातार निगरानी कर रही है. साथ ही आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की हालत स्थिर है और उनका भी इलाज चल रहा है.

Advertisement

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान लखनऊ के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में हैं. सपा नेता आजम खान को क्रिटिकल केयर की टीम के द्वारा निगरानी में रखा गया है. सपा नेता आजम को ऑक्सीजन की ज्यादा जरूरत पड़ रही है और उनको 10 लीटर ऑक्सीजन प्रति घंटे दिया जा रहा है.

फिलहाल हालत बेहतरः अस्पताल

आजम खान का ऑक्सीजन लेवल 90 से 92% के बीच में है. अस्पताल की क्रिटिकल केयर टीम चौबीसों घंटे आजम खान की तबीयत पर नजर बनाए हुए हैं. मेदांता के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर ने आजतक को बताया कि आजम खान को प्रति मिनट 8-10 लीटर के प्रेशर से ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है, फिलहाल उनकी हालत बेहतर है. 

उनके बेटे अब्दुल्ला की स्थिति स्थिर और संतोषजनक है. अब्दुल्ला भी डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

Advertisement

इससे पहले कल सपा सांसद आजम खान की तबीयत बिगड़ गई. रविवार रात ही उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. आजम लखनऊ की सीतापुर जेल में बंद थे. कोरोना की वजह से रविवार रात उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें लखनऊ में भर्ती किया गया.

सोमवार को आजम खान का ऑक्सीजन लेवल गिर गया, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement