Advertisement

यूपी: सीएम हेल्पलाइन से जुड़े निजी कॉल सेंटर में 18 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में लगातार दूसरे दिन सीएम हेल्पलाइन से जुड़े नौ कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई है.

सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 12 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:22 AM IST

  • उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले
  • कॉल सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में हर रोज कोरोना के नए मामलों की पुष्टि हो रही है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं अब सीएम हेल्पलाइन से जुड़े प्राइवेट कॉल सेंटर में कोरोना के पॉजिटिव केस आने से हड़कंप मच गया है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में लगातार दूसरे दिन सीएम हेल्पलाइन से जुड़े नौ कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई है. एक दिन पहले भी सीएम हेल्पलाइन से जुड़े नौ कर्मचारियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके साथ ही अब कॉल सेंटर को बंद कर दिया गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

अब तक सीएम हेल्पलाइन-1076 में काम करने वाले कुल 18 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. कोरोना के संक्रमित मरीज सामने आने के बाद जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं. कॉल सेंटर बंद करने के साथ ही करीब 40 कर्मचारियों को क्वारनटीन किया गया है.

उत्तर प्रदेश में कितने केस?

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4451 हो गई है. राज्य में अभी तक 7292 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं और पूरी तरह ठीक होने के बाद अपने घर लौट चुके हैं. वहीं यूपी में अब तक कोरोना की वजह से 345 लोगों की मौत हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement