Advertisement

यूपी में भयावह हुआ कोरोना, बरेली के आश्रय गृह में 90 कैदी पॉजिटिव

कोरोना वायरस का असर लगातार फैलता जा रहा है. यूपी के बरेली में 90 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे हड़कंप सा मच गया है.

लगातार पैर पसार रहा है कोरोना वायरस लगातार पैर पसार रहा है कोरोना वायरस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST
  • यूपी के बरेली में कोरोना विस्फोट
  • 90 कैदी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
  • सभी को किया गया है क्वारनटीन

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पश्चिमी यूपी के बरेली में कोरोना वायरस को लेकर बड़ा मामला सामने आया है. यहां सरकारी महिला आश्रय गृह के 90 कैदियों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है.

महिला कल्याण विभाग की उपनिदेशक, नीता अहिरवार ने कहा, "पिछले दो दिनों में नारी निकेतन की 90 कैदियों का कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. इन सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है."

उन्होंने आगे कहा, "ये कैदी कोरोनावायरस से संक्रमित कैसे हुईं, इसकी जांच की जा रही है."

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

सभी कैदियों में इसका लक्षण नहीं दिखा है, उन्हें दो मंजिला घर में क्वारंटाइन किया गया है. बता दें कि इससे पहले, एक सहायक स्टाफ सदस्य का वायरस टेस्ट पॉजीटिव आया था.

नीता अहिरवार ने कहा कि आश्रय गृह में करीब 200 कैदी हैं और उन सभी का कोरोना टेस्ट किया गया है. इनमें से 90 का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. डॉक्टरों की एक टीम नियमित रूप से चेकअप के लिए दौरा करती है और दवा उपलब्ध करा रही है.

स्थानीय अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार ने कहा, "हमने आश्रय गृह को सैनिटाइज कर दिया है. फिलहाल, हमने किसी भी कैदी को अस्पताल में स्थानांतरित नहीं किया है, क्योंकि उन सभी में लक्षण नहीं है. आपातकालीन सेवाएं भी उपलब्ध हैं."

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

गौरतलब है कि अगर उत्तर प्रदेश में कुल केस की संख्या की बात करें तो 1.54 लाख तक पहुंच गई है. इनमें 51 हजार मामले एक्टिव हैं, जबकि 1 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. यूपी में करीब ढाई हजार लोगों की जान जा चुकी है.

हालांकि, पिछले कुछ वक्त में यूपी ने कोरोना टेस्टिंग को काफी तेजी से बढ़ाया है और अब औसतन रोज एक लाख टेस्ट किए जा रहे हैं. यूपी में करीब 38 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं और टेस्टिंग के मामले में अभी यूपी नंबर वन है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement