Advertisement

गोरखपुरः श्मशान घाट के बाहर लगे बैनर, 'तस्वीरें लेना दंडनीय अपराध है', विवाद हुआ तो हटाए गए

गोरखपुर में नगर निगम ने श्मशान घाटों के बाहर बड़े-बड़े बैनर लगा दिए हैं. चेतावनी दी गई है कि श्मशान घाट में फोटो या वीडियो लेना दंडनीय अपराध है.

ऐसे बैनर कई जगह लगाए गए थे. ऐसे बैनर कई जगह लगाए गए थे.
गजेंद्र त्रिपाठी
  • गोरखपुर,
  • 02 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • नगर निगम ने श्मशान घाट के बाहर लगाए बैनर
  • सोशल मीडिया पर विवाद हुआ, तो हटा भी दिए

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. मरीजों को अस्पतालों में बेड की कमी और ऑक्सीजन की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. हर दिन कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या भी रिकॉर्ड तोड़ रही है.

यूपी के श्मशान घाटों से अक्सर ऐसी तस्वीरें और वीडियो आते रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में चिताएं जलती दिखाई रही हैं. प्रशासन का भी ध्यान मौतों को रोकने से ज्यादा आंकड़े छिपाने पर है. इसलिए प्रशासन श्मशान घाटों के बाहर बड़े-बड़े बैनर लगा रहा है, जिसमें चेतावनी लिखी है कि यहां फोटो या वीडियो लेना दंडनीय अपराध है.

Advertisement

मामला गोरखपुर का है. जहां से सीएम योगी आदित्यनाथ सांसद रहे हैं. यहां के श्मशान घाटों के बाहर नगर निगम की तरफ से बैनर टांग दिए गए हैं. इन बैनरों पर लिखा है कि यहां पर तस्वीरें लेना दंडनीय अपराध है.

नगर निगम ने ऐसे एक-दो बैनर नहीं, बल्कि कई बैनर लगा रखे हैं. बैनर पर लिखा है, "शवदाह गृह पर पार्थिव शरीर का दाह संस्कार हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया जा रहा है. कृपया फोटोग्राफी/ वीडियोग्राफी ना करें. ऐसा करना दंडनीय अपराध है."

गोरखपुर नगर निगम ने बैनर लगाकर यह जताने की कोशिश की है अगर आपने यहां पर तस्वीरें ली तो पकड़े जाने पर आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. हालांकि, जब इन बैनरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई और सरकार की आलोचना शुरू हुई, तो रातों रात इन बैनरों को हटा दिया गया.

Advertisement

इससे पहले लखनऊ के भैसा कुंड श्मशान घाट को नीली टीन से ढक दिया गया था, ताकि बाहर से कोई श्मशान घाट की तस्वीरें ना ले सके. 

यूपी में शनिवार को बीते 24 घंटों में कोरोना के 30,317 नए मामले सामने आए और 303 लोगों की मौत हुई. सबसे ज्यादा 3,125 नए मामले राजधानी लखनऊ में सामने आए. वहीं, गोरखपुर में 1,070 नए मरीज मिले और 7 लोगों की जान गई. इसी के साथ यूपी में इलाज करा रहे मरीजों की संख्य बढ़कर 3,01,833 पहुंच गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement