Advertisement

प्रयागराज: नैनी सेंट्रल जेल में 56 कैदी कोरोना पॉजिटिव, किए गए आइसोलेट

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में 56 कैदियों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

देश में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस (File) देश में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस (File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST
  • प्रयागराज में जारी है कोरोना का कहर
  • नैनी सेंट्रल जेल में 56 कैदी पॉजिटिव
  • जेल में हैं करीब चार हजार से अधिक कैदी

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार सुबह प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद 56 कैदियों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यहां बुधवार को करीब 400 लोगों की जांच करवाई गई थी, जिनकी रिपोर्ट अब सामने आई है.

बता दें कि नैनी सेंट्रल जेल में करीब 4000 से अधिक कैदी हैं, जिनमें से 1700 से अधिक की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है. इनमें से अबतक 142 कैदियों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है.

वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन. पांडे के मुताबिक, जिन कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्हें  जेल में ही आइसोलेट किया जा रहा है और नजर रखी जा रही है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में काफी तेजी देखी जा रही है. प्रदेश में कुल केस की संख्या दो लाख को पार कर चुकी है, जबकि कुल मौतों का आंकड़ा भी तीन हजार के पार जा चुका है, ऐसे में सरकार की चिंता लगातार बढ़ रही है.

अगर प्रयागराज की बात करें तो जिले में करीब 8400 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 139 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रयागराज में अभी करीब 2800 कोरोना केस एक्टिव हैं.

यूपी में शुक्रवार सुबह तक 2.08 लाख केस सामने आए हैं, इनमें से 52 हजार केस एक्टिव हैं. जबकि 1.52 लाख लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. प्रदेश में अबतक 51 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं और 3200 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement