Advertisement

श्रावस्ती: क्वारनटीन सेंटर में युवक की मौत, घरवाले बोले- मुंबई से पैदल आया था

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के एक क्वारनटीन सेंटर में एक युवक की मौत हो गई है. परिजनों का दावा है कि वह मुंबई से पैदल चलकर अपनी मौत से महज चंद घंटे पहले ही गांव पहुंचा था, जहां उसे क्वारनटीन किया गया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • श्रावस्ती,
  • 28 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

  • परिजनों का दावा- महाराष्ट्र से लौटा था पैदल
  • प्रशासन ने कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल भेजा

कोरोना वायरस की महामारी का फैलाव रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. रेल और बस के साथ ही विमान जैसे परिवहन के साधनों का परिचालन पूरी तरह से बंद है. फिर भी लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों के घर लौटने का सिलसिला जारी है. दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों से लौट रहे युवकों को 14 दिन के लिए क्वारनटीन सेंटर्स में क्वारनटीन किया जा रहा है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के एक क्वारनटीन सेंटर में एक युवक की मौत हो गई है. परिजनों का दावा है कि वह मुंबई से पैदल चलकर अपनी मौत से महज चंद घंटे पहले ही गांव पहुंचा था, जहां उसे क्वारनटीन किया गया था. आरोप है कि गैर राज्यों और जिलों से आने वाले लोगों को जहां क्वारनटीन किया जा रहा है. वहां केवल भोजन का ही इंतजाम है. चिकित्सा आदि का कोई इंतजाम नहीं है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बताया जाता है कि यह घटना श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के मठखनवा गांव की है. युवक महाराष्ट्र से पैदल चलकर बहराइच के रास्ते चोरी-छिपे गांव पहुंचा था. युवक को गांव के स्कूल में बने क्वारनटीन सेंटर में 14 दिन के लिये क्वारनटीन किया गया था. लेकिन 14 दिन की कौन कहे, वह 14 घंटे भी क्वारनटीन नहीं रह सका. दोपहर एक बजे के आसपास उसकी मौत हो गई.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

क्वारनटीन सेंटर में युवक की मौत की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई. स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी आनन-फानन में गांव पहुंच गए. अधिकारियों ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया. सीएमओ पी भार्गव ने इस संबंध में कहा कि अभी मौत के कारण को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता. उन्होंने कहा कि सुबह 7 बजे ही वह महाराष्ट्र से आया था. जब तक कुछ स्पष्ट नहीं हो जाता, कुछ भी कहना मुश्किल है.

(पंकज वर्मा का इनपुट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement