Advertisement

यूपी: पावर ग्रिड फेल होने की आशंकाओं पर क्या बोले योगी के ऊर्जा मंत्री?

शुक्रवार को पीएम मोदी ने अपने वीडियो संदेश में देशवासियों से कहा था कि सभी लोग 5 अप्रैल को रविवार रात 9 बजे 9 मिनट के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए घर की बत्तियां बुझा दें और दीया, मोमबत्ती या फोन की फ्लैश लाइट जलाकर कोरोना के खिलाफ सामूहिक ताकत का प्रदर्शन करें. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में 130 करोड़ लोगों की सामूहिक ताकत का प्रदर्शन हो रहा है.

यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (फेसबुक फोटो) यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (फेसबुक फोटो)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 05 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

  • ऊर्जा मंत्री बोले- केंद्र और UP पावर कॉरपोरेशन के योद्धा पूरी तरह मुस्तैद
  • PM ने रात 9 बजे 9 मिनट तक लाइट बंद कर दीपक जलाने की अपील की

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मोदी सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है. जनता कर्फ्यू के दिन हेल्थ कर्मियों के लिए ताली और थाली बजवाने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक के लिए लाइट बंद करके दीपक जलाने की अपील की है.

Advertisement

पीएम मोदी की इस अपील के बाद बिजली का लोड कम होने से पावर ग्रिड फेल होने की आशंका जताई जा रही है. इस पर उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है. साथ ही पीएम मोदी के आह्वान पर एकजुटता दिखाने की अपील की है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जनता से अपील करते हुए कहा, '5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए लाइट बंद करें और अन्य उपकरण चलने दें. लॉकडाउन से सबसे ज्यादा परेशान हमारे गरीब हैं. उनके मन में जो निराशा है, उसको दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सभी एकजुटता का परिचय दें. आप लोग अपने घरों के बाहर दीपक जलाएं, मोमबत्ती जलाएं, टॉर्च जलाएं और मोबाइल की लाइट जलाएं. इस तरह पीएम मोदी के आह्वान पर कोरोना रूपी अंधकार को प्रकाश से चुनौती दें.'

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इस दौरान उन्होंने अफवाहों से बचने की भी सलाह दी है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. अफवाह फैलाने वाले लोगों का कहना है कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे ग्रिड फेल हो जाएंगे और दिक्कतें आएंगी. हालांकि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. इसको लेकर पूरी तैयारी की गई है. कहीं पर भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अफवाहों में न आएं, दीया जलाएं, क्योंकि केंद्र और उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के योद्धा पूरी तरह मुस्तैद हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा था?

आपको बता दें कि शुक्रवार को पीएम मोदी ने अपने वीडियो संदेश में देशवासियों से कहा था कि सभी लोग 5 अप्रैल को रविवार रात 9 बजे 9 मिनट के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए अंधेरे में रोशनी कर कोरोना के खिलाफ सामूहिक ताकत का प्रदर्शन करें. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में 130 करोड़ लोगों की सामूहिक ताकत का प्रदर्शन हो रहा है.

पीएम मोदी ने अपील की थी कि इस दौरान घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं. उन्होंने यह भी कहा था कि इस दौरान किसी को भी, कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है. रास्तों में, गलियों या मोहल्लों में नहीं जाना है, अपने घर के दरवाजे, बालकनी से ही इस जागरण को करना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement