Advertisement

बीएचयू अस्पताल के 17 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, सीएम योगी के साथ बैठक के बाद MS ने दी जानकारी

बीएचयू अस्पताल में 17 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसका खुलासा किसी और ने नहीं, बल्कि खुद बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर एस.के माथुर ने किया है.

कोरोना संक्रमित हुए डॉक्टर (सांकेतिक तस्वीर) कोरोना संक्रमित हुए डॉक्टर (सांकेतिक तस्वीर)
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी ,
  • 09 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:58 AM IST
  • बीएचयू के 17 डॉक्टर कोरोना संक्रमित
  • मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर एस.के माथुर ने दी जानकारी

पूर्वांचल के एम्स कहे जाने वाले बीएचयू अस्पताल में एक-दो नहीं बल्कि 17 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसका खुलासा किसी और ने नहीं, बल्कि खुद बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर एस.के माथुर ने उस वक्त किया जब वह सीएम योगी के साथ कोरोना पर हुई समीक्षा बैठक के बाद बाहर निकले थे.

 इतना ही नहीं वाराणसी में बढ़ते कोरोना संक्रमण का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि सीएम योगी के आगमन के ठीक पहले बीएचयू हेलीपैड पर हुए रूटीन सुरक्षाकर्मियों की डिजाइन टेस्टिंग में एक फ्लीट का पुलिस कर्मी ड्राइवर संक्रमित पाया गया. जिसके बाद वहां ना सैनिटाइजेशन का काम हुआ, बल्कि नए ड्राइवर को ड्यूटी पर बुलाया गया. 

Advertisement

अस्पताल में कार्यरत 17 डॉक्टर कोरोना संक्रमित
अब तक सिर्फ बीएचयू अस्पताल में ही कार्यरत 17 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और आगे भी यह संख्या बढ़ सकती है. इस बात की जानकारी खुद बीएचयू अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस के माथुर ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बीएचयू के केंद्रीय कार्यालय में कोरोना पर समीक्षा बैठक के बाद बाहर निकल कर दी. उन्होंने बताया कि संक्रमित लोगों के परिजन डॉक्टर और नर्सेज से मिलने आ रहे हैं. जिससे डॉक्टर और बाकी स्टाफ भी संक्रमित हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद बीएचयू में स्वास्थ्य सेवाएं जारी हैं. सभी संक्रमित डॉक्टरों को आइसोलेट कर दिया गया है.

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सीएम योगी ने कल से वैक्सीन की पूरी तरह से उपलब्धता का आश्वासन दिया है. साथ में यह भी बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीटिंग के दौरान ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने पर जोर दिया. उसके लिए बीएचयू को अलग से फंड भी उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है. अभी तक सिर्फ एक बार ही छोटा फंड बीएचयू को राज्य सरकार की ओर से मिला है, बाकी केंद्र की ओर से मिले फंड के मुताबिक कार्य किया जा रहा है. 

Advertisement

योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले फ्लीट ड्राइवर कोरोना संक्रमित
यह भी देखने को मिला कि सीएम योगी आदित्यनाथ के वाराणसी में आगमन के ठीक पहले उस वक्त अफरातफरी मच गई थी जब उनकी फ्लीट के एक ड्राइवर की रैपिड टेस्ट के दौरान कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई. इसके बाद दूसरे ड्राइवर को बुलाया गया और ड्यूटी में लगी सभी गाड़ियों और हेलीपैड के आसपास के इलाके को सैनिटाइज किया गया. अच्छी बात यह थी कि यह सब तब हुआ जब सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी अपने हेलिकॉप्टर से लैंड नहीं किया था.

बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचे सीएम, की पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की बाबा विश्वनाथ की पूजा

यूपी के सीएम ने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को एम्बुलेंस, बेड आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. सीएम ने प्रशासनिक तैयारियों के संबंध में जानकारी भी ली. इससे पहले वे बाबा विश्वनाथ के दरबार में भी पहुंचे और पूजा-अर्चना किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement