Advertisement

डेढ़ साल घर में रखी डेडबॉडी, ना सड़न ना आई बदबू...आखिर ऐसा कैसे, जानिए क्या बोले डॉक्टर

रोशन नगर निवासी विमलेश कुमार इनकम टैक्स में कार्यरत थे. उन्हें अप्रैल 2021 में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मृत घोषित कर दिया गया था. अस्पताल की ओर से उनका डेथ सर्टिफिकेट भी दे दिया गया था लेकिन परिजनों ने यह कहकर अंतिम संस्कार स्थगित कर दिया था कि मृतक को होश आ गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 25 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

यूपी के कानपुर में डेढ़ साल तक इनकम टैक्स अधिकारी विमलेश की लाश को घर में रखने का मामला सुर्खियों में है. लोग सोचने पर मजबूर हैं कि "घर में डेढ़ साल तक डेडबॉडी रखी रही फिर भी उससे बदबू नहीं आई और सड़ने भी नहीं हुई...आखिर ये कैसे हो सकता है".

इस मामले में कानपुर के सीएमओ अलोक रंजन ने बताया "हमने शिकायत के आधार पर टीम द्वारा डेडबॉडी की जांच कराई थी. ये बात भी सामने आई थी कि घरवालों ने ये सोच कर बॉडी घर में रखी थी कि अभी विमलेश जिंदा हैं". डेडबॉडी से बदबू ना आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हो सकता है बदबू रही हो और घरवाले सुगंध के लिए कोई चीज जलाते रहे हों. 

Advertisement

इनकम टैक्स विभाग को भेजी जाएगी रिपोर्ट
डेढ़ साल तक डेडबॉडी सड़ी क्यों नहीं...इस पर सीएमओ का कहना है "हो सकता है कि ऑक्सीजन व नमी की कमी और डेडबॉडी की सफाई होती रहने की वजह से ना सड़ी हो". हम इसकी पूरी रिपोर्ट इनकम टैक्स विभाग को भेजेंगे, क्योकि उनके कहने पर ही हमने जांच की थी.  

लाश को गंगाजल से पोंछते थे घरवाले
गौरतलब है कि पुलिस इनकम टैक्स अधिकारी विमलेश की लाश को हैलट हॉस्पिटल लेकर पहुंची थी, जहां डॉक्टरों ने जांच कर डेढ़ साल पहले मौत होने का दावा किया था. मेडिकल कॉलेज जीएसवीएम कानपुर अब इस मामले में पूरे केस की स्टडी करेगा. ये बात भी सामने आई है कि घरवाले लाश को गंगाजल और डिटॉल से पोंछते थे. 

जारी हो गया था मृत्यु प्रमाण पत्र
रोशन नगर निवासी विमलेश कुमार इनकम टैक्स में कार्यरत थे. उन्हें अप्रैल 2021 में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. अस्पताल की ओर से उनका डेथ सर्टिफिकेट भी दे दिया गया था. शव को घर लाने के बाद अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही थीं. इस दौरान अचानक परिजनों ने यह कहकर अंतिम संस्कार स्थगित कर दिया कि मृतक को होश आ गया है. इसके बाद करीब डेढ़ साल से मृतक का शव घर के अंदर एक पलंग पर रखा गया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement