Advertisement

UP: शव की पहचान कर युवक ने कर दिया अंतिम संस्कार, 1 हफ्ते बाद पता चला- अस्पताल में भर्ती है पिता

यूपी में एक व्यक्ति ने अज्ञात शव की शिनाख्त अपने पिता के रूप में की और हिंदू रीति-रिवाज से अंत्येष्टि भी कर दी. इसके एक हफ्ते बाद अस्पताल से ये सूचना मिली कि उसके पिता का पैर टूट गया है और वे वहां भर्ती हैं. अब उस व्यक्ति ने किसी दूसरे व्यक्ति का शव अपने पिता का समझ अंत्येष्टि कर देने की जानकारी पुलिस को दी है.

बाद में पता चला- अस्पताल में भर्ती है पिता (प्रतीकात्मक तस्वीर) बाद में पता चला- अस्पताल में भर्ती है पिता (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

उत्तर प्रदेश में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने एक शव की शिनाख्त अपने पिता के रूप में की और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया. इसके एक हफ्ते बाद ही उसके पिता के जीवित होने की जानकारी मिली. संबंधित व्यक्ति ने इस संबंध में पुलिस को जानकारी दे दी है. पुलिस महकमे के अधिकारियों ने भी आनन-फानन में प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए हैं. मामला लखीमपुर खीरी जिले का है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर जिले के अजीजगंज थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. 22 अगस्त को अजीजगंज थाना क्षेत्र में जिस व्यक्ति का शव मिला था, उसकी उम्र करीब 60 साल होने के अनुमान जताए जा रहे थे. पुलिस शिनाख्त की कोशिश में जुटी थी. इसी बीच लखीमपुर खीरी का रहने वाला इंद्र कुमार नाम का एक व्यक्ति थाने पहुंचा और उसने शव की शिनाख्त अपने पिता रना लाल के रूप में की.

पुलिस ने कागजी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद शव को अंत्येष्टि के लिए परिजनों को सौंप दिया. शाहजहांपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय कुमार ने कहा कि शव सौंपे जाने के बाद इंद्र कुमार शव को अपने गांव ले गया और हिंदू रीति-रिवाज से अंत्येष्टि भी कर दी. श्राद्ध का कर्मकांड भी परिवार ने शुरू कर दिया कि इस बीच रना लाल के जीवित होने की बात सामने आ गई.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इंद्र कुमार को एक अस्पताल से ये खबर मिली कि उनके पिता का पैर एक दुर्घटना में टूट गया है और वे अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस ने कहा है कि इसके बाद परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे और ये सूचना सत्य निकली. एएसपी ने कहा कि इंद्र कुमार ने थाने पहुंचकर अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है.

एएसपी के मुताबिक इंद्र कुमार ने पुलिस को ये लिखित रूप में दिया है कि बुजुर्ग के शव को वे अपने पिता रना लाल का समझ बैठे थे. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि एक पुत्र से अपने पिता का शव पहचानने में इतनी भारी चूक कैसे हो गई. आखिर ऐसा कैसे हुआ. पुलिस इंद्र कुमार के बैकग्राउंड की भी छानबीन कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement