Advertisement

बरेली: मछलियां पकड़ने गए थे, अचानक मगरमच्छ ने कर दिया हमला, 4 जख्मी

बरेली में अब लोग बंदर के बाद बाऱिश का मौसम आते ही मगरमच्छ के आतंक से परेशान हैं. नदियों में पानी ज्यादा होने की वजह से मगरमच्छ खेतों की तरफ आ गए हैं और लगातार लोगों पर हमला कर रहे हैं.

बरेली में मगरमच्छ का आंतक बरेली में मगरमच्छ का आंतक
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 29 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में अभी तक बंदरों के आतंक से लोग परेशान थे, लेकिन बारिश का मौसम शुरू होते ही अब मगरमच्छ के आतंक से लोग दहशत में जी रहे हैं. बरसात के मौसम में पानी के साथ अब नदी से निकल कर मगरमच्छ खेतों में आ गए हैं. 

मगरमच्छ के आतंक का ताजा  मामला बरेली के फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के ठिरिया गांव में सामने आया है. यहां पर मगरमच्छ ने चार ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें  घायल कर दिया.  इसकी जानकारी गांव के लोगों तक पहुंची तो लोग पश्चिमी लोधी नगर सभासद महेंद्र पाल के साथ तुरंत नदी किनारे पहुंचे जहां चारों लोग घायल अवस्था में पड़े हुए थे. सभासद महेंद्र पाल शर्मा ने उन्हें तुरंत अपने कार में बैठा कर अस्पताल ले जाकर इलाज कराया.

Advertisement

गांववालों का कहना है कि हमेशा की तरह इस बार भी  ग्रामीण खेतों में काम करने और मछलियां पकड़ने के लिए बहगुल नदी किनारे गए थे. मछली पकड़ने के दौरान अचानक से  नदी के पास के खेत से मगरमच्छ निकल कर आया और उसने धर्मपाल, छोटे खां, मोनिस और जाहिद पर हमला कर दिया.

यहां देखिए वीडियो           

अचानक हुए इस हमले से चारों लोग एक दूसरे को बचाने में घायल हो गए.  वहीं पास के कुंडा में भी मगरमच्छ होने की सूचना से ग्रामीण दहशत में हैं. गांववालों का कहना है कि कई बार इस इलाके में मगरमच्छ देखे जा चुके हैं.

बारिश के मौसम में मगरमच्छ खेतों में पानी आ जाने से बहगुल नदी से निकलकर सूखे में आ जाते है. वहीं जब ग्रामीण खेतों में काम करने जाते हैं तो मगरमच्छ उन पर अचानक से हमला कर देता है क्योंकि खेत में मगरमच्छ के होने की किसी को उम्मीद नहीं होती है. 

Advertisement

इससे पहले भी मगरमच्छ कई बार लोगों पर हमला कर घायल कर चुका है. वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई है. साथ ही इसकी सूचना जिला प्रशासन को भी पहले से दी जा चुकी है. 

वन विभाग के अधिकारियों ने टीम भेजकर जांच कराने का आश्वासन दिया है लेकिन मगरमच्छ का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके आधार पर वन विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement