Advertisement

तौकते के बाद अब तूफान यास कल देगा दस्तक, यूपी में भी दिखेगा चक्रवात का असर

अनुमान यह लगाया जा रहा है कि इसका असर वाराणसी के आसपास के जिलों के साथ प्रयागराज,गोरखपुर और यूपी की राजधानी लखनऊ तक भी देख सकता है.

यूपी में भी साइक्लोन यास का असर दिखने के अनुमान हैं. (फोटो-PTI) यूपी में भी साइक्लोन यास का असर दिखने के अनुमान हैं. (फोटो-PTI)
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 25 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST
  • यूपी के कई जिलों में असर देखे जाने का अनुमान
  • राज्यों में यास को लेकर अलर्ट जारी

देश के कई राज्यों में कल से तूफान यास के दस्तक देने का अनुमान जताया गया है. तूफान यास के असर के चलते उत्तर प्रदेश में 26 मई से 28 मई के बीच आंधी-पानी की भी शुरुआत हो सकती है. मौसम विभाग के डायरेक्टर जेपी गुप्ता ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवर्ती तूफान यास का प्रेशर पिछले 22 तारीख को  बन चुका है और यह तूफान अब हाई इंटेंसिटी के साथ आगे बढ़ेगा जोकि, 26 मई को वेस्ट बंगाल और उड़ीसा के कोस्ट में आकर टकरा जाएगा.

Advertisement

इसके चलते तेज तूफान और बारिश के आसार बन सकते हैं,जिसका असर 26 मई को उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के रूप में देखा जा सकेगा. वही इस चक्रवात की वजह से 28 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश की भी संभावनाएं हैं. चक्रवात यास का असर 28 मई  को पूर्वी उत्तर प्रदेश में देखा जा सकेगा.

अनुमान यह लगाया जा रहा है कि इसका असर वाराणसी के आसपास के जिलों के साथ प्रयागराज,गोरखपुर और यूपी की राजधानी लखनऊ तक भी देख सकता है. जेपी गुप्ता बताते हैं कि जैसे-जैसे यह तूफान पश्चिम की तरफ आगे बढ़ेगा इसका असर धीरे-धीरे कम होता जाएगा और यह कमजोर हो जाएगा.

मौसम विभाग के निदेशक की मानें तो जिस क्षेत्र में तूफान का दबाव कम रहेगा और प्रेशर क्रिएट नहीं हो पाएगा तो वहां तेज बारिश होने के आसार रहेंगे. हालांकि 26 मई को तूफान का ज्यादा असर नहीं दिखाई पड़ेगा.चक्रवात का जो भी असर है वह 28 तारीख को पूर्वी यूपी में दिखाई पड़ेगा, यहां सामान्य रूप से इसका असर देखा जा सकेगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement