Advertisement

यूपीः लखनऊ में सिलेंडर ब्लास्ट से युवक की मौत, कई घायल, CM योगी ने जताया दुख

यूपी की राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में सोमवार की देर रात सिलेंडर फटने की वजह से एक युवक की मौत हो गई है. इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं.

सिलेंडर ब्लास्ट के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी सिलेंडर ब्लास्ट के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 04 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार की देर रात सिलेंडर फटने से एक युवक की मौत हो गई. देर रात हुई इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है जबकि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक यूपी की राजधानी लखनऊ के बख्शी तालाब थाना क्षेत्र के बरगदी गांव में सोमवार-मंगलवार की रात अचानक तेज धमाका हुआ. धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग डर गए. गांव के लोगों को एकबार तो ऐसा लगा जैसे कोई बम धमाका हुआ हो. ग्रामीणों ने तेज विस्फोट की सूचना फोन करके पुलिस को दी.

तेज धमाके की सूचना से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. पुलिस तत्काल गांव पहुंची और पुलिसकर्मी जब मौके पर पहुंचे जहां तेज विस्फोट की आवाज सुनी गई थी, तब वहां सात लोग गंभीर रूप घायल पड़े थे. पुलिस ने सभी को उपचार के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने 30 साल के जुबैर को मृत घोषित कर दिया.

क्षतिग्रस्त मकान

सीएम योगी ने जताया दुख

सिलेंडर ब्लास्ट की इस घटना में सलमान, सैफ, असलम, समर, शबनम और जाकिरा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों का उपचार चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताया है. सीएम योगी ने जिलाधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश भी दिए.

Advertisement

रिश्तेदार के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस

लखनऊ के एसपी ग्रामीण हृदयेश कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि घर में सिलेंडर फट गया. इसकी वजह से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. उन्होंने कहा कि घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है. एसपी ग्रामीण ने कहा कि पीड़ित परिवार की रिश्तेदारी में किसी के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस था. सिलेंडर फटने के बाद हुई तेज आवाज सुनकर लोग सहम गए. लोगों को ये लगा कि विस्फोट की ये तेज आवाज पटाखे की हो.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement