Advertisement

लखीमपुर: पेड़ से लटकी मिली 2 दलित बहनों की लाश, मां का आरोप- उठाकर ले गए थे तीन युवक

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो सगी दलित बहनों के शव गन्ने के खेत में एक पेड़ से लटके हुए मिले हैं. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस के आला अधिकारी भी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं. लखनऊ जोन की आईजी लक्ष्मी सिंह भी लखीमपुर के लिए रवाना हो चुकी हैं.

पेड़ से लटकी बहनों के शव देखने पहुंचे लोग. (फोटो:Aajtak) पेड़ से लटकी बहनों के शव देखने पहुंचे लोग. (फोटो:Aajtak)
अभिषेक वर्मा
  • लखीमपुर खीरी,
  • 14 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में 2 दलित सगी बहनों के शव पेड़ पर लटके मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. निघासन थाना इलाके के तमोलीन पुरवा गांव से बुधवार दोपहर लड़कियों का अपहरण हुआ था, जिसके कुछ देर बाद नजदीकी गन्ने के खेत में लगे एक पेड़ से दोनों के मृत शरीर झूलते मिले.  

मृतक लड़कियों की मां ने बताया, वह अपनी 15 साल और 17 साल की दो बेटियों के साथ घर के बाहर बैठी हुई थी. इसी बीच जब वह घर के अंदर गई, तभी मौके पर बाइक सवार 3 युवक पहुंच गए. उन तीन में से दो लड़कों ने उनकी बेटियों को घसीटकर बाइक पर बैठा लिया और दोनों को लेकर मौके से फरार हो गए. उसके बाद दोनों लड़कियों के शव पेड़ से लटके हुए मिले.

Advertisement

आईजी लक्ष्मी सिंह मौके के लिए रवाना

गांव के बाहर खेत में दलित लड़कियों के शव लटके होने की जानकारी मिलते ही भारी फोर्स के साथ लखीमपुर खीरी जिले के एसपी संजीव सुमन, एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ जोन की आईजी लक्ष्मी सिंह भी लखीमपुर के लिए रवाना हो चुकी हैं. 

बेटियों को जबरदस्ती उठा ले गए थे तीन लड़के: मां

लड़कियों की मां ने आगे बताया, 'मैं जैसे ही अंदर गई तभी बाइक पर आए पीली शर्ट और सफेद शर्ट पहने दो लड़के बेटियों को घसीटने लगे, जबकि नीली शर्ट वाले युवक ने गाड़ी स्टार्ट की और उन्हें लेकर भाग गए. महिला ने कहा कि इस दौरान मेरे कपड़े भी फट गए. यह तीनों लड़के रोज आते थे.'' महिला के मुताबिक, तीनों ही लालपुर के रहने वाले थे.

Advertisement

घटना के बाद पुलिस को डायल 112 के जरिए शाम करीब 5 बजकर 40 मिनट पर इसकी सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो पिता ने बताया, मेरी दोनों बेटियां दोपहर 2 बजे से गायब थीं. उनका अपहरण हो गया था. इसके बाद दोनों लड़कियों की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली.

दो दलित लड़कियों का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने के बाद मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने राज्य सरकार को घेर लिया है और दोषियों को कठोर सजा दिए जाने की मांग की है.  

सपा ने CM योगी पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी की तरफ से ट्विटर पर लिखा गया, 'महिला सुरक्षा को लेकर खोखले दावे करने वाले यूपी के मुख्यमंत्री की सच्चाई!, लखीमपुर खीरी में दो नाबालिग दलित बहनों का शव पेड़ से लटकता मिला. योगी सरकार में गुंडे रोज़ कर रहे माताओं बहनों का उत्पीड़न, बेहद शर्मनाक! मामले की जांच कराए सरकार, दोषियों को मिले कठोरतम सज़ा'


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement