Advertisement

फील्ड में अफसर, लगातार गश्त और हुड़दंगियों पर पैनी नजर, दिल्ली उपद्रव के बाद यूपी पुलिस की तैयारी

Delhi violence: दिल्ली में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस के अफसरों से कहा गया है कि वे फील्ड पर रहें और अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटें.

यूपी के बांदा में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते पुलिस अधिकारी. (Photo: Aajtak) यूपी के बांदा में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते पुलिस अधिकारी. (Photo: Aajtak)
शिल्पी सेन/रंजय सिंह
  • लखनऊ/बांदा/कानपुर/कुशीनगर,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST
  • दिल्ली से सटे जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश
  • अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस 

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव को लेकर ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड में रहने को कहा गया है. ADG ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली से सटे जिलों में विशेष सतर्कता बरती जाए. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली पुलिस के साथ रियल टाइम इन्फॉर्मेशन शेयरिंग हो रही है. दिल्ली पुलिस जो सहयोग मांगेगी, उसे दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि गाजियाबाद पुलिस और मेरठ जोन के वरिष्ठ अधिकारी लगातार हालात का मुआयना कर रहे हैं. पूरे प्रदेश में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

बांदा में डीएम और एसपी ने दिए सख्ती बरतने के निर्देश

यूपी के बांदा में डीएम अनुराग पटेल और एसपी अभिनंदन के निर्देश पर सभी थानों की फोर्स अलर्ट हो गई है. शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है. रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की चेकिंग की गई. हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु चेकिंग में पुलिस को नहीं मिली है.

बांदा के SP अभिनंदन ने निर्देश देकर कहा है कि कहीं भी कोई घटना होने पर थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे. सभी नियमित गश्त करते रहें और संदिग्ध अथवा माहौल खराब करने वालों पर कड़ी नजर रखें. कोई माहौल खराब करने की कोशिश करे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीओ राकेश कुमार ने कहा कि शनिवार को हनुमान जयंती थी, और रमजान का महीना भी चल रहा है. जिले में रोज की तरह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. हर हाल में सुरक्षा देना हमारा कर्तव्य है.

Advertisement

कानपुर: दिल्ली हिंसा के बाद कानपुर में अलर्ट, ज्वाइंट कमिश्नर ने किया मार्च

दिल्ली हिंसा के बाद UP के ADG लॉ एंड आर्डर के निर्देश पर कानपुर पुलिस भी अलर्ट हो गई है. कानपुर में आज संडे को राम महोत्सव का विशाल कार्यक्रम है, इसलिए खुद ज्वाइंट कमिश्नर ने रूट मार्च किया. दिल्ली हिंसा के बाद सतर्कता बरतने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. ज्वाइंट कमिशनर आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि दिल्ली हिंसा के बाद कानपुर पुलिस अलर्ट है. हर जगह गश्त हो रही है. राम महोत्सव के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

कुशीनगर में एसपी ने किया फ्लैगमार्च

दिल्ली हिंसा के बाद कुशीनगर पुलिस अलर्ट मोड पर है. यहां चार्ज लेने के तुरंत बाद नवागत SP ग्राउंड पर उतरे. एसपी धवल जायसवाल ने फ्लैगमार्च कर पुलिस महकमे को जरूरी दिशा निर्देश दिए. पडरौना नगर में पुलिस फोर्स के साथ फ्लैगमार्च किया गया. एसपी ने जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया.

बांदा से सिद्धार्थ गुप्ता और कुशीनगर से अर्जुन के इनपुट के साथ. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement