Advertisement

यूपी में डेंगू से मौत पर कोहराम, मंत्री बोले- दोषियों को नहीं छोेड़ेंगे

उत्तर प्रदेश के कई जिले इन दिनों डेंगू की चपेट में हैं. कई लोग डेंगू के चलते अपनी जान गवां चुके हैं तो बड़ी तादात में लोग अस्पतालों में भर्ती हैं.

अस्पतालों में सभी सुविधाओं का दावा अस्पतालों में सभी सुविधाओं का दावा
अनूप श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 01 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के कई जिले इन दिनों डेंगू की चपेट में हैं. कई लोग डेंगू के चलते अपनी जान गवां चुके हैं तो बड़ी तादात में लोग अस्पतालों में भर्ती हैं. लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में डेंगू से पीड़ित एक मरीज की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Advertisement

इसके पहले सोमवार को बाराबंकी में भी इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई थी. वहीं प्रदेश के परिवार कल्याण मंत्री रविदास मेहरोत्रा का कहना है कि सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है, अस्पतालों में डेंगू के अलग से वार्ड बनाए गए हैं और वहां सभी सुविधाए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जहां से भी लापरवाही का मामला सामने आएगा वहां के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

परिवार कल्याण मंत्री का कहना है कि लोगों को डेंगू से बचाने के लिए टीके लगाए गए थे जिस वजह से डेंगू के मामले में गिरावट आई है. साथ ही उन्होंने कहा कि कई प्राइवेट अस्पतालों में भी डेंगू की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement