Advertisement

बीजेपी विधायक बृजेश सिंह के पोस्टरों में देवबंद बना 'देववृंद'!

अपनी विधानसभा सीट का नाम बदलने की मांग के पीछे बृजेश सिंह ने महाभारत काल का हवाला दिया था. उनका कहना था कि ये इलाका दारुल उलूम से भी पहले महाभारत से जुड़ा रहा है. उनके मुताबिक पांडवों ने यहीं पर पूजा की थी. बृजेश सिंह की मानें तो देवबंद ही वो जगह है जहां यक्ष ने युधिष्ठिर से सवाल पूछे थे.

देवबंद में बीजेपी विधायक बृजेश सिंह के विवादित पोस्टर देवबंद में बीजेपी विधायक बृजेश सिंह के विवादित पोस्टर
संदीप कुमार सिंह
  • देवबंद, यूपी ,
  • 22 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:53 AM IST

कहते हैं इतिहास हमेशा जीतने वाले लिखते हैं, लेकिन यूपी में जीत के साथ कुछ बीजेपी नेता शहरों के नाम भी बदलने लगे हैं. देवबंद सीट से जीते विधायक बृजेश सिंह भी उनमें से एक हैं.

पोस्टरों में बदला नाम
बृजेश सिंह ने जीतने के बाद देवबंद का नाम बदलकर देववृंद रखने की मांग की थी. जाहिर है इस मांग पर सोचने का वक्त अभी नई सरकार को नहीं मिला. लेकिन शहर में लगे बृजेश सिंह की जीत के पोस्टरों में आप बदला हुआ नाम पढ़ सकते हैं. ये पोस्टर शहर के गली-चाराहों में देवबंद की जनता को जीत के लिए शुक्रिया अदा करने के मकसद से लगाए गए हैं.

Advertisement

विधायक की दलील
अपनी विधानसभा सीट का नाम बदलने की मांग के पीछे बृजेश सिंह ने महाभारत काल का हवाला दिया था. उनका कहना था कि ये इलाका दारुल उलूम से भी पहले महाभारत से जुड़ा रहा है. उनके मुताबिक पांडवों ने यहीं पर पूजा की थी. बृजेश सिंह की मानें तो देवबंद ही वो जगह है जहां यक्ष ने युधिष्ठिर से सवाल पूछे थे.

बृजेश सिंह की अप्रत्याशित जीत
आपको बता दें देवबंद सहारनपुर जिले में आने वाली कई सीटों में से एक है. यहां की आबादी का 65 फीसदी हिस्सा मुस्लिम है. बृजेश सिंह ने ध्रुवीकरण के कयासों को धता बताते हुए बीएसपीके माजिद अली को 29,415 वोटों से हराया था. सिंह का दावा था कि मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक पर बीजेपी के रुख का समर्थन करते हुए उन्हें वोट दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement