Advertisement

जमीन विवाद सुलझाने में बिगड़े बीजेपी विधायक के बोल, सीएम पर ही कर दी अभद्र टिप्पणी

देवरिया जिले में बरहज सीट से बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी लॉकडाउन में भी एक समुदाय से सब्जी नहीं खरीदने की नसीहत देकर विवादों में घिरे थे. इस बार उन्होंने सीएम पर अशोभनीय टिप्पणी की है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 27 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST
  • देवरिया के बरहज सीट से हैं MLA
  • MLA ने अब सीएम पर की टिप्पणी
  • लॉकडाउन में भी दिया था विवादित बयान

यूपी के देवरिया जिले में बरहज सीट से बीजेपी विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इस बाबत उनका ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने सीएम के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. 

विधायक सुरेश तिवारी लॉकडाउन में भी एक समुदाय से सब्जी नहीं खरीदने की नसीहत देकर विवादों में घिरे थे. इस बार उन्होंने सीएम पर अशोभनीय टिप्पणी की है. पूरा मामला देवरिया के बरहज तहसील गांव शेरवा बभनौली का है.

Advertisement

यहां एक फरियादी ने मंदिर और खाद गढ़ा की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने और रास्ते के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखित शिकायत की थी. जांच में अधिकारियों ने अवैध कब्जा पाया. इसके बाद अवैध कब्जाधारी अपने बचाव के लिए बीजेपी विधायक के पास गए. वहीं, विधायक से पीड़ित अपनी फरियाद फोन कह रहा था तभी वो भड़क गए और मुख्यमंत्री को ही अनाप-शनाप कह दिया.

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान विवादित बयान के लिए बीजेपी ने विधायक सुरेश तिवारी को नोटिस जारी किया था. बीजेपी हाईकमान ने उनके बयान को पार्टी की नीति के विपरीत बताते हुए एक सप्ताह में अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया था.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement