Advertisement

देवरिया कांड पर योगी सरकार का ऐलान, STF की मदद से CBI करेगी जांच

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया गर्ल्स शेल्टर होम मामले की चांज सीबीआई को सौंप दी है और कहा कि इसके लिए एसआईटी का गठन किया गया है. दोषियों को सजा दी जाएगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 08 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

देवरिया गर्ल्स शेल्टर होम मामले को अत्यंत गंभीर मामला मानते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी जांच सीबीआई से कराने का ऐलान कर दिया.

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मंगलवार देर शाम एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'देवरिया की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी गंभीरता को देखते हुए सरकार ने दोपहर में बैठक की थी. बालिकाओं के बयान और अन्य स्थितियों को देखते हुए मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए ही इस मामले को सीबीआई के समक्ष भेजने का निर्णय किया गया है.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने स्तर से एसआईटी का गठन किया है, जो इस पूरे प्रकरण की जांच करेगी और उसकी मदद एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) करेगी. योगी ने कहा कि बाल कल्याण समिति ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं किया, इसलिए उसे निलंबित करने का फैसला किया जा रहा है.

देवरिया प्रकरण में शासन को आज शाम सौंपी रिपोर्ट को आधार बनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में सरकार ने शेल्टर होम चलाने वाली संस्था की मान्यता को समाप्त कर जिला प्रशासन को इस संस्था को बंद करने और बच्चों को अन्य संस्थाओं में ले जाने का आदेश किया था, लेकिन जिला प्रशासन ने नियत समय पर कार्रवाई नहीं की. इस बात को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी को हटाया गया और उन्हें आरोपपत्र जारी किया जा रहा है.

Advertisement

पुलिस की भूमिका की जांच

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कर्तव्य पालन में शिथिलता बरतने वाले जनपद देवरिया के पूर्व जिला प्रोबेशन अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने तथा अन्य के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की गई है. इन्हें भी आरोपपत्र जारी किया जा रहा है.

योगी ने कहा कि पुलिस की भूमिका की जांच भी की जाएगी क्योंकि जब जुलाई में एफआईआर हुई थी तो उसके बाद कार्रवाई क्यों नहीं हुई. उन्होंने बताया कि एडीजी गोरखपुर को इस बारे में जांच का आदेश दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि विंध्यवासिनी बालिका गृह 2009 से संचालित थी. संस्थान में सीबीआई के द्वारा मुकदमा भी चलाया जा रहा है, 2012 से ही इसीलिए इसमें कई आर्थिक अनियमितताएं भी पाई गई थी इसीलिए जून 2017 में हमारी सरकार ने इसे बंद करने का आदेश दिया था. जिलाधिकारी के लापरवाही की वजह से ही यह घटना हुई उन्हें चार्जशीट किया जा रहा है. बाल कल्याण समिति पर यह जिम्मेदारी होती है कि और उन्होंने अपने कार्रवाई सही से नहीं की इसीलिए उस कमेटी को भी निलंबित किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने बड़ी उदारता से इस संस्था को अनुदान दिया. पिछली सरकारों के कृपापात्र वे लोग थे जिनकी कभी ना कभी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संलिप्ततता रही होगी. लापरवाही को देखते हुए जो भी जिम्मेदार हो. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए. इसलिए तय किया है कि पूरे प्रकरण को सीबीआई को सौंपेंगे. साथ ही इस दौरान साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ ना हो, इस दृष्टि से डीजीपी क्राइम के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया जा रहा है.

Advertisement

एसआईटी में दो अधिकारी होंगी

उन्होंने कहा कि एसआईटी में दो महिला पुलिस अधिकारी शाामिल होंगी. तीन अधिकारियों के नेतृत्व में यह एसआईटी काम करेगी और उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ इन्हें मदद करेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो बालिकाएं बरामद हुई हैं, उन सभी को वाराणसी में सुरक्षित स्थानांतरित करने का आदेश किया जा चुका है. जो बालक मिले हैं, उन्हें भी बाल संरक्षण गृह में स्थानांतरित करने के आदेश दिये जा चुके हैं.

योगी ने साफ किया कि बालिकाओं के बयान और अन्य घटनाक्रम तथा मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए ही इस मामले को सीबीआई को भेजने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इस बीच, बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि मामला तीन सरकारों से जुड़ा है, इसलिए मुख्यमंत्री ने सीबीआई जांच का फैसला कर उचित कदम उठाया है और मामले की निष्पक्ष जांच हो, इसलिए भी ये जरूरी था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement