Advertisement

देवरिया एक्सीडेंट: गैस कटर से बोलेरो काटकर निकाले 5 शव, बस की जोरदार टक्कर से गाड़ी का हुआ ऐसा हाल

Deoria Road Accident: उत्तर प्रदेश के देवरिया स्थित इंदुपुर में तिलक समारोह से लौट रही बोलेरो की एक बस से आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से कुछ का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, तो कुछ को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है.

बस की जोरदार टक्कर से बोलेरे के उड़े परखच्चे. बस की जोरदार टक्कर से बोलेरे के उड़े परखच्चे.
राम प्रताप सिंह
  • देवरिया,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST
  • बस-बुलेरो टक्कर में 6 की मौत
  • तिलक समारोह से लौट रही थी बुलेरो

उत्तर प्रदेश के देवरिया में तिलक समारोह से लौट रही एक बोलेरो गाड़ी को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और बस पलट गई. कुछ लोग बोलेरो में इस कदर फंस गए थे कि उन्हें गैस कटर की मदद से निकालना पड़ा. इस हादसे में कार सवार में से मौके पर ही 5 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि कुछ घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

दरअसल, कुशीनगर जिले के कोहड़ा गांव के रविन्द्र तिवारी के घर से देवरिया के गौरीबाजार के रामनगर गांव में तिलक आया था. तिलक समारोह में भोजन के बाद बारी-बारी से सभी गाड़ियां कुशीनगर के लिए लौटने लगीं. इसी क्रम में एक बोलेरो गांव से निकली और अभी रुद्रपुर-गौरीबाजार रोड पर पननहा -इंदुपुर के काली मंदिर के बीच ही पहुंची. इसी दौरान गौरीबाजार की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने बुलेरो में जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयावह था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए, तो वहीं बस मौके पर ही पलट गई. 

हादसे के बाद बस पलट गई.

इस भीषण एक्सीडेंट की सूचना पर एडीशनल एसपी राजेश सोनकर और सीओ रुद्रपुर जिलाजीत मौके पर पहुंचे और वहां से रेस्क्यू करने का काम किया. वहीं, दूसरी तरफ डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और एसपी डाक्टर श्रीपति मिश्रा को सूचना मिली तो वे फौरन जिला अस्पताल के इमरजेंसी पहुंचे और घायलों को सही ट्रीटमेंट करने के निर्देश दिए.

Advertisement
कुछ घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया.

मृतकों में बोलेरो सवार कुशीनगर के रहने वाले शुभम गुप्ता, राम प्रकाश सिंह, वशिष्ठ सिंह, जोगन सिंह, अंकुर पांडेय (18) और बस सवार देवरिया निवासी रामानंद मौर्य की मौत हो गई. आधा दर्जन घायलों में दो व्यक्तियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जनपद के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक, हादसे और कारणों पर विश्लेषण होगा. फॉरेंसिक एविडेंस होगा. उस आधार पर जो निष्कर्ष निकलेगा, तब कुछ कहा जाएगा. बहुत ही संवेदनशील और दुखद घटना है. इस दुर्घटना से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय को भी अवगत कराना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement