
कैराना से हुए कथित पलायन के मामले में शामली जिला प्रशासन की ओर से की गई जांच में सामने आया है कि करीब पांच साल पहले 188 परिवारों ने गांव छोड़ा था. ये परिवार उन 346 परिवारों की सूची में शामिल हैं, जिसे बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने जारी किया था.
10 साल पहले 66 परिवारों ने छोड़ा था कैराना
गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बीजेपी सांसद हुकुम सिंह की ओर से मुहैया कराई गई 346 परिवारों की सूची में से यह पाया गया है कि 66 परिवारों ने 10 साल पहले कैराना छोड़ा था . उन्होंने कहा कि यह तथ्य भी सामने आया है कि 60 परिवार शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और अन्य कारणों से दूसरे स्थानों पर रह रहे हैं.
सूची में दो बार दर्ज हैं सात परिवारों के नाम
प्रवक्ता ने कहा कि उक्त सूची में शामिल परिवारों में से 28 अभी भी कैराना में रह रहे हैं. सात परिवारों के नाम सूची में दो बार लिखे गए हैं. इसके अलावा पांच लोग सरकारी सेवा में थे, जो रिटायर होने के बाद शहर से चले गए हैं.
कुछ परिवारों को मिली थी रंगदारी की धमकी
हालांकि जांच में यह बात सामने आई है कि तीन मामलों में परिवारों को ‘रंगदारी’ की धमकियां मिली थीं. पुलिस ने उन मामलों में समय पर कार्रवाई की थी. रिपोर्ट के मुताबिक कुछ मामलों में मुसलमान परिवार भी कैराना छोड़ रहे हैं. वे लोग रोजगार और शिक्षा के लिए दूसरी जगह जा रहे हैं.