Advertisement

अयोध्या: धन्नीपुर के लिए मस्जिद बनेगी वरदान? जानें क्या कहते हैं ग्रामीण

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को सोहवाल तहसील के धन्नीपुर में जमीन के लिए अलाटमेंट लेटर दे दिया है. यह तहसील अयोध्या के लखनऊ हाईवे पर है.

सुन्नी वक्फ बोर्ड को सोहवाल तहसील के धन्नीपुर में जमीन के लिए अलाटमेंट लेटर दिया सुन्नी वक्फ बोर्ड को सोहवाल तहसील के धन्नीपुर में जमीन के लिए अलाटमेंट लेटर दिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

  • धन्नीपुर में मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन मिलेगी
  • स्थानीय लोग गांव के विकास को लेकर खुश
  • मस्जिद बनाने में हर संभव मदद करूंगा- MLA

अयोध्या के धन्नीपुर में सुन्नी वक्फ बोर्ड को जमीन देने का प्रस्ताव पास हो गया है. धन्नीपुर में मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन वक्फ बोर्ड को दी जाएगी. इस फैसले से वहां के स्थानीय लोगों में प्रसन्नता है. उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को तीन विकल्प भेजे थे. इनमें केंद्र ने धन्नीपुर में मस्जिद के लिए जमीन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. यह इलाका मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर है. वहां के लोग कह रहे हैं कि यहां मस्जिद बनने से उनका गांव दुनिया भर में मशहूर हो जाएगा.

Advertisement

सरकार के यहां जमीन देने के फैसले से धन्नीपुर के लोग काफी खुश हैं. उनका कहना है कि यहां मस्जिद बनेगी तो गांव का विकास होगा. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को सोहवाल तहसील के धन्नीपुर में जमीन के लिए अलाटमेंट लेटर दे दिया है. यह तहसील अयोध्या के लखनऊ हाईवे पर है.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर के एतिहासिक फैसले में रामजन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसला सुनाया था. फैसले में कहा गया था कि अयोध्या के विवादित स्थल पर मंदिर बनेगा और मस्जिद के लिए वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन अयोध्या में ही जमीन दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: संसद में PM मोदी ने बताया, जल्दबाजी में क्यों है उनकी सरकार

Advertisement

क्या कहा अयोध्या के विधायक ने?

धन्नीपुर गांव के प्रधान राकेश यादव ने पीटीआई से कहा, ''हमारा गांव दुनिया भर में मशहूर हो जाएगा. यहां देश-विदेश से लोग मस्जिद देखने आएंगे. यहां न केवल मुस्लिम बल्कि हिंदु समुदाय भी इस फैसले से खुश हैं. क्योंकि इससे गांव का विकास होगा.' अयोध्या के भारतीय जनता पार्टी के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा, '' मैं सरकार के इस फैसले से काफी खुश हूं कि यहां धन्नीपुर में मस्जिद बनाने के लिए जमीन दी गई. मैं जल्द ही जगह का मुआयना करने जाऊंगा. साथ ही मैं मुस्लिम समुदाय के लोगों से भी मिलूंगा. मैं मस्जिद के निर्माण में भी हर संभव मदद करूंगा."

'गांव को मिलेगी नई पहचान'

स्थानीय बिजनेसमैन हाजी सलीम ने कहा, "यहां मस्जिद बनने से हम सभी का फायदा होगा. इससे आसपास कई चीजें बनेंगी और गांव का विकास होगा. जैसे दुनियाभर के हिंदु राम मंदिर देखने आएंगे, वैसे ही दुनिया भर के मुस्लिम धन्नीपुर की मस्जिद देखने आएंगे. इससे गांव की आय बढ़ेगी." आरती देवी नाम की स्थानीय महिला ने कहा, "हमारे गांव में पहले से चार मस्जिदें हैं. अब यहां मस्जिद बनने से गांव की नई पहचान बनेगी. यह गांव के लिए वरदान साबित होगा.''

केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

Advertisement

बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. यह ट्रस्ट अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के निर्माण और उससे संबंधित विषयों पर निर्णय के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में इस बाबत घोषणा की. सरकार ने अयोध्या कानून के तहत अधिग्रहीत 67.70 एकड़ भूमि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को हस्तांतरित करने का फैसला किया है. गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट में 15 न्यासी होंगे जिनमें से एक दलित समाज से होगा.

ये भी पढ़ें: जानें- अभी कौन हैं रामलला के पुजारी, कितनी मिलती है सैलरी, कौन देता है

साथ ही प्रधानमंत्री ने संसद को बताया कि अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ भूमि आवंटित करे, जिसको लेकर मोदी सरकार ने राज्य की योगी सरकार से आग्रह किया और राज्य सरकार ने जमीन देने पर हामी भर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement