Advertisement

अयोध्या में रामलला को राम जन्मभूमि परिसर में ही लगाए गए 56 भोग

दिवाली के अगले दिन अयोध्या के मंदिरों में आरती के बाद भगवान को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाता है और इस प्रसाद को ग्रहण करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. राम जन्मभूमि में सदियों के बाद यह पहला मौका है जब बिना किसी प्रतिबंध के रामलला को 56 प्रकार के भोग लगाए गए.

अयोध्या में धूमधाम से मनी दिवाली (फोटो एनआई) अयोध्या में धूमधाम से मनी दिवाली (फोटो एनआई)
aajtak.in
  • अयोध्या ,
  • 15 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:09 PM IST
  • राम जन्मभूमि परिसर में ही 56 भोग लगाए गए
  • इस बार का अन्नकूट महोत्सव इसलिए रहा खास

दिवाली के अगले दिन अयोध्या के मंदिरों में आरती के बाद भगवान को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाता है और इस प्रसाद को ग्रहण करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. इस बार का अन्नकूट महोत्सव इसलिए और खास हो जाता, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इस बार भव्य तरीके से रामलला को राम जन्मभूमि परिसर में ही 56 भोग लगाए गए और उस प्रसाद को सभी को बांटा भी गया.  

Advertisement

राम जन्मभूमि में सदियों के बाद यह पहला मौका है जब बिना किसी प्रतिबंध के रामलला को 56 प्रकार के भोग लगाए गए और यह राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी के लिए सबसे बड़ा मौका रहा, क्योंकि इसके पहले रामलला त्रिपाल में थे और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सारे कार्य रिसीवर की अनुमति से ही होते थे. इसलिए इस बार अन्नकूट महोत्सव बड़ा खास रहा और बिना किसी बाधा के शांति पूर्वक रामलला को 56 प्रकार के भोग लगाए गए.

रामलला को 56 प्रकार के भोग लगाए गए

मान्यता यह है कि जब लंका विजय के बाद भगवान राम माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या आए तो उनके आने की खुशी में पूरे अयोध्या को दीपों से सजा दिया गया और खुशियां मनाई गई. अयोध्या राजमहल को यह बात मालूम थी कि वनवास के दौरान श्री राम और माता सीता अधिकतर समय कंदमूल खाकर ही रहते थे. इसीलिए उनके लिए 56 तरह के विशेष व्यंजन बनाए गए थे. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


दीपावली के अगले दिन बनाए जाने वाले इन व्यंजनों को खाने के लिए पूरे राज्य के लोगों को भी आमंत्रित किया गया था. यह अयोध्या में भगवान राम के आने की खुशी थी उल्लास था और इस उल्लास में सबको साथ शामिल करने की अभिलाषा थी. इसीलिए अयोध्या में अन्नकूट महोत्सव का विशेष महत्व है.

ये भी पढ़े

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement