Advertisement

पेट दर्द होने पर अस्पताल पहुंचा युवक, डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके पेट से निकाले 63 चम्मच

मुजफ्फरनगर में प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज के पेट से 63 चम्मच निकाले हैं. पेट में इतने सारे चम्मच देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. पेट दर्द की शिकायत पर मरीज को अस्पताल लाया गया था. परिवारवालों ने कहा कि मरीज को नशा मुक्ति केंद्र वालों ने चम्मच खिलाई हैं. मरीज नशे का आदी था, इसलिए उसे केंद्र भेजा था.

पेट से निकलीं 63 चम्मचें पेट से निकलीं 63 चम्मचें
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

ऑपरेशन के दौरान पेट से ट्यूमर, पथरी निकलने की कई खबरें आपने सुनी होंगी. मगर, कभी सुना है किसी के पेट स्टील की चम्मच निकली हों. वो भी एक-दो नहीं पूरी 63. ऐसा ही हैरान करने वाला मामला यूपी के मुजफ्फरनगर से सामने आया है.

पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराए गए मरीज के पेट से निकली चम्मचों को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. डॉक्टरों ने बताया मरीज की हालत फिलहाल गंभीर है. देखें वीडियो:-

Advertisement

गायब था चम्मचों का अगला हिस्सा

मुजफ्फरनगर जनपद के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव बोपाडा में रहने वाले 40 साल के विजय के पेट में तेज दर्द हो रहा था. इसकी शिकायत पर मुजफ्फरनगर के निजी हॉस्पिटल में उसे भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने जब जांच की, तो पेट में किसी वस्तु का होना पाया.

डॉक्टरों ने विजय के परिवार को बताया कि तुरंत ऑपरेशन करना होगा. परिवार की रजामंदी के बाद विजय का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन थियेटर में जब डॉक्टरों ने उसके पेट में चीरा लगाया और वस्तु को निकाला, तो वे लोग हैरान रह गए.

विजय के पेट में स्टील की कई चम्मचें मौजूद थीं. हालांकि, उनका अगला हिस्सा गायब था. एक के बाद एक करके डॉक्टरों ने उसके पेट से 63 चम्मच निकाले. करीब 4 घंटे तक डॉक्टरों ने विजय का ऑपरेशन किया. डॉक्टरों ने इस ऑपरेशन का वीडियो भी बनाया.

Advertisement

परिवार ने नशा मुक्ति केंद्र पर लगाया आरोप 

ऑपरेशन के बाद से विजय की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने कहा ऐसा केस हमने पहली बार देखा है. कोई भी इतनी सारी चम्मच क्यों खाएगा.

इस मामले में भांजे अखिल चौधरी ने बताया कि विजय को नशा करने की लत थी. उनकी नशे की लत छुड़ाने के लिए शहर के ही नशा मुक्ति केंद्र भेजा था. अखिल ने आरोप लगाया कि वहां के स्टॉफ ने विजय को जबरन चम्मचें खिलाई हैं. उन्होंने घर आने के बाद यह बात हमें इसके बारे में नहीं बताया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement