Advertisement

ये है गंगा नदी में अठखेलियां करती नजर आईं डॉल्फिन का सच

सोशल मीडिया पर मेरठ का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें गंगा नदी में डॉल्फिन गोते लगाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर आकाश दीप बधावन ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. लेकिन यह वीडियो एक साल पुराना है.

Dolphin (File Getty Image) Dolphin (File Getty Image)
उस्मान चौधरी
  • मेरठ ,
  • 28 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

  • साफ पानी में रहती हैं डॉल्फिन
  • गंगा में तैरती दिखी डॉल्फिन

सोशल मीडिया पर मेरठ का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमे गंगा में डॉल्फिन गोते लगाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर आकाश दीप बधावन ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. आकाश दीप ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, लुप्त प्रजाति होते हुए नेशनल एक्वाटिक एनिमल डॉल्फिन को इस तरह से गंगा नदी में देखना सौभाग्य से कम नहीं है. लेकिन यह वीडियो एक साल पुराना है जिसे सोमवार को ट्वीट किया गया था.

Advertisement

आपको बता दें, डॉल्फिन मीठे और साफ पानी में पाई जाती है. शेयर होने के कुछ घंटे के अंदर ही इस वीडियो को कई हजार लोग देख चुके हैं. वहीं कई लोगों ने मजेदार कमेंट भी किए हैं.

गंगा नदी में गोते लगाती दिखी डॉल्फिन

मेरठ डीएफओ अदिति शर्मा ने कहा कि अभी ये कहना जल्दबाजी होगा कि लॉकडाउन की वजह से मेरठ में गंगा का पानी साफ हुआ है, क्योंकि डॉल्फिन पिछले काफी सालों से यहां पर रह रही हैं और इनके बच्चे भी देखे गए हैं. इन दिनों डॉल्फिन को गंगा का पानी कितना भा रहा है, इसका कोई वैज्ञानिक अध्ययन हमारे पास नहीं है. हमारे यहां पर गैजैटिक डॉल्फिन पाई जाती हैं, जो गहरे और बहते साफ पानी में पाई जाती है. लॉकडाउन की वजह से गंगा का पानी कितना साफ हुआ है वन विभाग के पास इसका कोई डाटा नहीं है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि डॉल्फिन की संख्या यहां 35 से ज्यादा है. हो सकता है, लॉकडाउन की वजह से गंगा का पानी साफ हुआ होगा. जैसा कि हरिद्वार में बताया जा रहा है. लेकिन डॉल्फिन काफी सालों से यहां है. ये वीडियो लगभग एक साल पुराना है. यहां पर एक आईएसएफ अधिकारी थे आकाश दीप बधावन जो अंडर ट्रेनी थे उन्होंने इस वीडियो को शूट किया था.

अदिति शर्मा, आई.एफ.एस अधिकारी

मीठे और साफ पानी में पाई जाती है डॉल्फिन

ज्यादातर डॉल्फिन भारत, बांग्लादेश और नेपाल की गंगा और ब्रह्मपुत्र नदियों में पाई जाती हैं. भारत में डॉल्फिन को नेशनल एक्वाटिक एनिमल के रूप में मान्यता मिली है, वहीं इसे लुप्त प्रजाति भी माना जाता है लेकिन इस तरह से गंगा नदीं में डॉल्फिन को गोते लगाता हुआ वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement