Advertisement

मथुरा में डबल डेकर बस और ट्रक की टक्कर, 2 की मौत, कई घायल

मथुरा में एक डबल डेकर बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई. बताया जा रहा है कि मथुरा से घूमने के बाद बस दिल्ली वापस लौट रही थी.

फाइल फोटो फाइल फोटो
मदन गोपाल शर्मा
  • मथुरा,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:46 AM IST
  • मथुरा में बस और ट्रक की टक्कर
  • यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा

मथुरा में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक डबल डेकर बस और ट्रक की भिड़ंत हुई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल भी हो गए हैं. 

मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 68 के पास डबल डेकर बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 25 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. यह बस मथुरा और वृंदावन में भ्रमण के बाद दिल्ली लौट रही थी.

Advertisement

कुछ दिन पहले ही हुआ था हादसा 

अभी कुछ दिन पहले ही मथुरा के नौहझील इलाके में ही एक भीषण हादसा हुआ था, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी. यमुना एक्सप्रेस वे पर एक कार और अज्ञात वाहन में जोरदार टक्कर हुई थी, जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए थे. कार में सवार तीन पुरुष, तीन महिला और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग हरदोई से दिल्ली की ओर जा रहे थे. उन्हें वहां शादी समारोह में शामिल होना था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement