Advertisement

The Kashmir Files की तरह गोरखपुर हॉस्पिटल ट्रेजेडी पर भी बने फिल्म: डॉक्टर कफील खान

2017 में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 63 बच्चों की मौत हुई थी. इस मामले में कफील खान भी गिरफ्तार हुए थे. कफील खान गुरुवार को प्रचार के लिए देवरिया पहुंचे थे. यहां उनसे जब The Kashmir Files मूवी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, यह फिल्म अच्छी है, इसे सबको देखना चाहिए.

कफील खान को सपा ने एमएलसी चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है. कफील खान को सपा ने एमएलसी चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है.
राम प्रताप सिंह
  • देवरिया,
  • 18 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST
  • देवरिया-कुशीनगर से सपा के MLC प्रत्याशी हैं कफील खान
  • कफील खान बोले- सबको देखनी चाहिए Kashmir Files

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के चलते बच्चों की मौत के मामले में आरोपी कफील खान एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, सपा ने कफील खान को देवरिया-कुशीनगर से MLC पद का उम्मीदवार बनाया है. इस बीच कफील खान ने गुरुवार को The Kashmir Files की तरह ही गोरखपुर हॉस्पिटल ट्रेजेडी पर भी फिल्म बनाए जाने की बात कही.

Advertisement

2017 में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 63 बच्चों की मौत हुई थी. इस मामले में कफील खान भी गिरफ्तार हुए थे. कफील खान गुरुवार को प्रचार के लिए देवरिया पहुंचे थे. यहां उनसे जब The Kashmir Files मूवी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, यह फिल्म अच्छी है, इसे सबको देखना चाहिए. 

वहीं, जब कफील खान से पूछा गया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लखीमपुर फाइल्स बनाने की बात कर रहे हैं, तो उन्हें कहा, हमें गोरखपुर हॉस्पिटल ट्रेजेडी पर भी मूवी बनानी चाहिए. हालांकि, उन्होंने कहा कि पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने किसी फिल्म को प्रमोट किया है. सात साल में पीएम मोदी ने भी ऐसा पहली बार किया. 
 
कफील खान ने कहा, पीएम मोदी मूवी को प्रमोट कर रहे हैं, ये समझ नहीं आ रहा. उन्होंने इससे पहले कौन सी मूवी प्रमोट की थी. कफील खान ने कहा, मूवी मनोरंजन के लिए बनाई जाती है, दिमाग को फिल्में सुकून देती हैं. 
 
कफील खान आज देवरिया में सपा दफ्तर पहुंचे थे. यहां उन्होंने सपा के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. डॉक्टर कफील ने कहा कि न वे सीएम योगी से डरते है और न ही मोदी जी से. यह लड़ाई केवल विचारधारा की है जो इंसान को इंसान से बांटने का काम करते हैं. ये लोग कहते हैं कि ये हिन्दू हैं ये मुस्लिम है, यह दलित है, ये लोग इस तरह डिवाइड करके राज करने का काम कर रहे है आपको 5 किलो अनाज देकर लाइन में लगाकर आपको आश्रित करने का काम कर रहे है. 
 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement