चंदौली DSP चले थे नाबालिग से शादी करने, पहुंचे जेल

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में सोमवार को एक नाबालिग लड़की से शादी रचा रहे अपर पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) को गिरफ्तार कर लिया गया. डीएसपी अपने से 37 साल छोटी लड़की से शादी रचाने जा रहे थे.

Advertisement
डीएसपी डीएसपी

aajtak.in

  • चंदौली (उत्तर प्रदेश),
  • 16 अप्रैल 2013,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में सोमवार को एक नाबालिग लड़की से शादी रचा रहे अपर पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) को गिरफ्तार कर लिया गया. डीएसपी अपने से 37 साल छोटी लड़की से शादी रचाने जा रहे थे.

पुलिस अधीक्षक शरद सचान ने बताया कि चंदौली के बलुआ क्षेत्र के उत्तरी गांव निवासी तथा छत्तीसगढ़ के रायपुर में डीएसपी के पद पर तैनात प्रद्युम्न कुमार यादव (45) बलुआ क्षेत्र के ही देना गांव की निवासी 13 साल की एक लड़की से रामगढ़ स्थित एक मंदिर में शादी कर रहे थे.

Advertisement

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारी द्वारा नाबालिग लड़की से शादी किये जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यादव को गिरफ्तार कर लिया. सचान ने बताया कि लड़की की जन्मतिथि 15 जुलाई 1999 है. मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस जैसे ही शादी रुकवाने के लिए पहुंची डीएसपी साहब टोपी फेंककर भागने लगे. पुलिस ने बाल विवाह अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement