Advertisement

चुनाव से पहले UP में बड़ा फेरबदल, Durga Shankar Mishra होंगे राज्य के नए मुख्य सचिव

दुर्गा शंकर मिश्रा केंद्र में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव के पद पर तैनात थे. बताया जा रहा है कि वे कल लखनऊ आएंगे और मुख्य सचिव का पदभार संभाल सकते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार इसे लेकर आज रात में नोटिफिकेशन भी जारी कर सकती है.

आईएएस अफसर दुर्गा शंकर मिश्रा (फाइल फोटो) आईएएस अफसर दुर्गा शंकर मिश्रा (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव बनाए गए दुर्गा शंकर मिश्रा
  • 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं मिश्रा

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल किया गया है. दुर्गा शंकर मिश्रा को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. केंद्र सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. अभी आर के तिवारी मौजूदा मुख्य सचिव थे. 

दुर्गा शंकर मिश्रा केंद्र में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव के पद पर तैनात थे. बताया जा रहा है कि वे कल लखनऊ आएंगे और मुख्य सचिव का पदभार संभाल सकते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार इसे लेकर आज रात में नोटिफिकेशन भी जारी कर सकती है. 

Advertisement

दुर्गा शंकर मिश्रा 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में 31 दिसंबर को उनके एक्सटेंशन का नोटिफिकेशन भी जारी होगा. चर्चा है की 30 दिसंबर की शाम तक वह मुख्य सचिव का पद संभाल लेंगे. वहीं, मौजूदा मुख्य सचिव आर के तिवारी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे. 

कौन हैं दुर्गा शंकर मिश्रा?

दया शंकर मिश्रा 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. इतना ही नहीं मिश्रा दिल्ली मेट्रो के चेयरमैन भी हैं. मिश्रा ने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न सिडनी से एमबीए किया है. इतना ही नहीं मिश्रा केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार में कई अहम पदों पर भी रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement