Advertisement

UP: 'शिक्षक अब सांड भी पकड़ेंगे', जयंत का तंज- PM इसी मास्टरप्लान की चर्चा कर रहे थे

मैनपुरी के मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने 23 मार्च को साप्ताहिक समीक्षा बैठक बुलाई थी. बैठक में उन्होंने निराश्रित गोवंश पकड़ने के अभियान में खंड शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी को सहयोग करने का आदेश दिया है.

जयंत चौधरी (फाइल फोटो) जयंत चौधरी (फाइल फोटो)
अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST
  • सोशल मीडिया पर सीडीओ के आदेश की कॉपी हो रही वायरल
  • रालोद प्रमुख ने ट्विटर पर यूपी सरकार के मास्टरप्लान पर उठाए सवाल

राष्ट्रीय लोक दल के (रालोद) प्रमुख जयंत चौधरी ने छुट्टा जानवरों को पकड़ने के अभियान को लेकर वायरल हो रहे मैनपुरी सीडीओ के आदेश पर यूपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने आदेश की कॉपी ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि ये था वो मास्टरप्लान जिसका जिक्र प्रधानमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश चुनाव में किया था - '10 मार्च को दोबारा सरकार बनने पर आवारा पशु के लिए ऐसा इंतजाम किया जाएगा, जिससे गोबर से भी पशुपालकों की कमाई हो'! 
प्रदेश के शिक्षक अब सांड को पकड़ेंगे…

Advertisement

23 मार्च की सीडीओ ने दिया था यह आदेश

मैनपुरी के मुख्य विकास अधिकारी ने 23 मार्च को साप्ताहिक समीक्षा बैठक बुलाई थी. इस बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और सभी खंड शिक्षा अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक में आदेश दिया गया कि हर महीने की 5,15 व 25 तारीख को निराश्रित गोवंश पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में खंड शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी भी सहयोग करेंगे.

ये था वो masterplan जिसका ज़िक्र प्रधान मंत्री जी ने उत्तर प्रदेश चुनाव में किया था - ‘10 मार्च को दोबारा सरकार बनने पर आवारा पशु के लिए ऐसा इंतजाम किया जाएगा जिससे गोबर से भी पशुपालकों की कमाई हो’!

प्रदेश के शिक्षक अब सांड को पकड़ेंगे….. pic.twitter.com/K0pL5EEdWS

— Jayant Singh (@jayantrld) April 2, 2022  

पीएम नरेंद्र मोदी ने यह दिया था बयान 

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फतेहपुर, बरेली, उन्नाव व बहराइच की चुनावी रैलियों में कहा था कि यूपी के किसानों को छुट्टा जानवरों के कारण हो रही समस्याओं को गंभीरता से ले रहे हैं. सभी समस्याओं का समाधान खोज लिया है. 10 मार्च को नई सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उन सभी नई योजनाओं को लागू करेंगे, ताकि सड़कों और किसानों के खेतों में पशुओं की घूसने की घटना दोबारा न हो. सरकार गोबर से आय अर्जित करने का प्रयास करेगी. एक दिन ऐसा आएगा कि जब लोगों को लगेगा, घर में छुट्टा जानवरों को बांध लो, इससे भी कमाई होने वाली है.

'छुट्टा पशु गोद लेने वालों को 1000 रुपये देंगे'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कहा था कि अगर भाजपा सरकार बनाती है तो आवारा पशुओं को गोद लेने और उनकी देखभाल करने वाले किसानों के लिए योजना लाई जाएगी. इसी के तहत उन्हें हर महीने 900-1000 रुपये दिए जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement