Advertisement

यूपी पंचायत चुनाव: 'दादी प्रधानी जीत गई हो' सुनते ही बुजुर्ग महिला प्रत्याशी ने तोड़ा दम

सुनरा देवी को जब अपने प्रधान बनने की खबर मिली तब वे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थीं. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग सुनरा देवी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहीं थीं. और उनका इलाज वाराणसी के मलदहिया स्थित एक निजी अस्पताल आईसीयू में चल रहा था.

जीत का प्रमाण पत्र लेते हुए प्रधान प्रत्याशी महिला के बेटे अजय यादव जीत का प्रमाण पत्र लेते हुए प्रधान प्रत्याशी महिला के बेटे अजय यादव
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी ,
  • 03 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST
  • बुजुर्ग महिला तीन वोटों से जीती थीं
  • अस्पताल में चल रहा था इलाज, खुशी सह न सकीं
  • बेटे ने लिया प्रमाणपत्र, लेकिन दोबारा होंगे चुनाव

2 मई के दिन देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजे आए, कुछ जगह उपचुनाव हुए उनके भी परिणाम आए, इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी पंचायत चुनावों के परिणाम आए, किसी के लिए खुशियां आईं तो किसी के लिए कल की शाम थोड़ी मुश्किल रही. जीत की खुशी पचा पाना भी सभी के बस की बात नहीं है और खुशी कब मातम में बदल जाए यह कह पाना भी बड़ा मुश्किल है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कई रंग देखने को मिले. मामला वाराणसी के पिंडरा ब्लाक के नंदापुर गांव का है जहां एक बुजुर्ग प्रधान प्रत्याशी को ये खबर मिली को वो चुनाव जीत गई हैं, तो इस बात की ख़ुशी उन्हें इतनी अधिक मिली कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

बुजुर्ग महिला सुनरा देवी ग्राम प्रधान पद के चुनाव की जीत की से मिली खुशी बर्दाश्त न कर सकीं, और उनकी मौत हो गई. लेकिन इस दौरान मतगणना स्थल पर मृतक महिला प्रधान के बेटे ने जीत का प्रमाण पत्र ले लिया. हालांकि ये सीट अब रिक्त हो चुकी है और अब यहां दुबारा चुनाव होगा.

सुनरा देवी को जब अपने प्रधान बनने की खबर मिली तब वे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थीं. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग सुनरा देवी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहीं थीं. और उनका इलाज वाराणसी के मलदहिया स्थित एक निजी अस्पताल आईसीयू में चल रहा था. जैसे ही उनको यह खुशखबरी मिली कि वे अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रेमशीला से तीन वोटों से जीत गई हैं, वैसे ही उनकी सांसें थम गईं और दिल की धड़कन रुक गई. सुनरा देवी को कुल 294 मत मिले थे.

Advertisement

इस दौरान सुनरा देवी की गैरमौजूदगी में उनके बेटे अजय यादव ने मतगणना स्थल से जीत का प्रमाण पत्र ले लिया था, लेकिन सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजाराम वर्मा के मुताबिक जीत के बाद प्रत्याशी की मौत होने पर सीट रिक्त हो जाती है अब दोबारा चुनाव होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement