Advertisement

आज होगा 5 राज्यों में विभादनसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 12 बजे चुनाव आयोग की PC

इस साल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं. आयोग की गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में चुनाव के लिए सुरक्षा इंतजाम पर चर्चा हो चुकी है.

चुनाव आयोग मुख्यालय चुनाव आयोग मुख्यालय
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

चुनाव आयोग बुधवार को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग ने संवाददाता सम्मेलन बुलाया है. इसमें पांचों राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान हो सकता है. मंगलवार को विधान सभा चुनाव वाले पांचों राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद अब तस्वीर साफ होती जा रही है.

Advertisement

मंगलवार को हुई बैठक में मतदाता सूची और राज्यों में कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक घोषणा से पहले सोमवार को आयोग ने अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों के साथ भी बैठक की और सुरक्षा बलों की संख्या उनकी तैनाती और उनके एक जगह से दूसरी जगह जाने के कार्यक्रम की पूरी जानकारी ली, क्योंकि चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों की तैनाती उनके परिवहन की पूरी कमान आयोग के ही हाथों में होती है लिहाजा हरेक जानकारी पूरी तौर पर पुख्ता कर ली गई.

इस साल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में चुनाव होने हैं. यूपी सहित दो राज्यों के बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम देर से मिलने से घोषणा में इतनी देरी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement