Advertisement

मथुरा-अयोध्या समेत इन चारों नए नगरनिगमों पर भी चढ़ा भगवा रंग

बीजेपी के ऋषिकेश उपाध्याय को जीत मिली है वह अयोध्या के पहले मेयर होंगे. सपा प्रत्याशी गुलशन बिंदू दूसरे नंबर पर रहे. राम मंदिर की वजह से अयोध्या राजनीतिक चर्चाओं का केंद्र सरकार है. सीएम योगी ने 14 नवंबर को अयोध्या से ही निकाय चुनाव में प्रचार अभियान की शुरूवात की थी.

4 नगर पालिकाओं का निगम का दर्जा 4 नगर पालिकाओं का निगम का दर्जा
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. इस बार यूपी में 4 नई नगर निगमों में शामिल किया गया था जिनमें सभी पर बीजेपी ने अपना परचम लहराया है. पिछली बार की 12 निगमों में से 10 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार सहारनपुर, मथुरा, फिरोजाबाद और अयोध्या को भी नगर निगम में शामिल किया गया है.

Advertisement

अयोध्या

रामलला की नगरी अयोध्या में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. यहां से बीजेपी के ऋषिकेश उपाध्याय को जीत मिली है वह अयोध्या के पहले मेयर होंगे. सपा प्रत्याशी गुलशन बिंदू दूसरे नंबर पर रहे. राम मंदिर की वजह से अयोध्या राजनीतिक चर्चाओं का केंद्र सरकार है. सीएम योगी ने 14 नवंबर को अयोध्या से ही निकाय चुनाव में प्रचार अभियान की शुरूवात की थी.

मथुरा

भगवान कृष्ण की भूमि मथुरा में भी बीजेपी का डंका बोल रहा है. यहां से बीजेपी के मुकेश आर्य ने 103021 वोटों के साथ जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने इस सीट से मोहन सिंह को मैदान में उतारा था, उन्हें 80896 वोट मिले, जबकि बीएसपी तीसरे नंबर पर रही. इलाके से बीजेपी के श्रीकांत शर्मा को कैबिनेट में भी जगह दी गई है. यहां तक की जिला पंचायत, विधानसभा और लोकसभा सीटों पर भी बीजेपी का ही कब्जा है. इसके बाद अब नगर निगम की सीट पर भी बीजेपी जीत की तरफ अग्रसर है.

Advertisement

सहारनपुर

पश्चिमी यूपी की सहारनपुर नगर निगम सीट से बीजेपी के संजीय वालिया ने जीत दर्ज की है. वालिया ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी फजलुर्रहमान को हराया है. शुरूवाती चरणों में बीएसपी के हाजी फ़ज़लुर्ररहमान ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन बाद में वो पिछड़ते चले गए. इससे भी बड़ी बात ये है कि सहारनपुर सीट पर पहली बार महापौर पद के लिए चुनाव हुआ है. सहारनपुर जनपद में नगर निगम की 1, नगर पालिका की 4 और नगर पंचायत की 6 सीटों पर चुनाव हुए हैं.

फिरोजाबाद

सपा के गढ़ माने जाने वाले फिरोजाबाद में बीजेपी ने सेंध लगा दी है. यहां से बीजेपी की नूतन राठौर जीत हासिल की है. खास बात ये है कि असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM यहां दूसरे नंबर और सपा तीसरे स्थान पर रही. यहां से सपा नेता रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव सांसद हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement